Holi 2024: पुलिस और स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टियां निरस्त, अलर्ट का निर्देश
Holi 2024: होली, भारतीय समाज के एक प्रमुख त्योहार है जो रंग, उत्साह और मिलन-संगीत के साथ मनाया जाता है. यह त्योहार लोगों को एक-दूसरे के साथ रिश्ते नाते बनाने का अवसर देता है और एक दूसरे की खुशियों में शरीक होने का मौका भी देता है. होली के इस महत्वपूर्ण त्योहार पर इस बार सरकार ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. इसके तहत प्रदेश भर के सभी पुलिस कर्मियों और स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टियां तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दी गई हैं.
DGP ने जारी किये दिशा निर्देश
होली के त्योहार को देखते हुए सभी पुलिस और स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टियां तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दी गई हैं. इस संबंध में उत्तर प्रदेश के DGP प्रशांत कुमार ने बताया की सभी पुलिस कर्मियों की छुटियां 27 मार्च तक निरस्त कर दी गई हैं. अब केवल विशेष परिस्थितियों में ही छुट्टियां मिल पाएंगी . इस आदेश को सभी पुलिस कमिश्नर और जिलों के कप्तानों को भेज दिया गया हैं.
संवेदनशील इलाकों में बढ़ाई जाएगी पेट्रोलिंग
DGP ने सभी पुलिस कर्मियों को निर्देश दिया हैं की इस बार होली पर सुरक्षा के सभी पुख्ता इंतजाम किए जाएं. व्यापक सुरक्षा प्रबंध के साथ ही संवेदनशील इलाकों में पेट्रोलिंग बढ़ा दी जाए. उन्होंने कहा की जिलों के धर्म गुरुओं, कार्यक्रम के आयोजकों और शांति समितियों और इससे जुड़े अन्य व्यक्तियों के साथ वरिष्ठ अधिकारियों और मजिस्ट्रेट द्वारा बातचीत कर छोटी-मोटी समस्याओं का तत्काल प्रभाव से समाधान कराया जाए.
इसके साथ ही किसी भी नई परंपरा की शुरूआत की अनुमति ना दी जाए. हर थाने में उपलब्ध त्योहार रजिस्टर को देखकर विगत वर्ष हुए होली और होलिका दहन के एवं रंगोत्सव के दौरान हुए विवाद की सूची बनाकर समय से उसका समाधान करें. साथ ही उन्होंने होली जुलूस के मार्गों पर ज्यादा से ज्यादा पुलिस बल के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा पहले से फ्लैग मार्च करा लिया जाए. इसके साथ ही पुलिस कर्मियों की बॉक्स फॉर्मेट में तैनाती की जाए और रूफटॉप ड्यूटी भी लगाई जाए.
स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टियां भी निरस्त
होली के त्योहार के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग भी पूरी तरह से सतर्क है. इसको लेकर सभी स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टियां निरस्त कर दी गई हैं . वहीं सभी चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों सहित सभी सरकारी अस्पतालों में आपातकालीन सेवाओं के लिए 24 घंटे अलर्ट रहने का निर्देश जारी किया गया हैं.
Also Read: Holi 2024: होली है…भांग वाले कपड़े, बढ़ी डिमांड
इसी क्रम में बनारस के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी ने बताया कि होली के पर्व पर किसी हादसा या सड़क दुर्घटना, मारपीट, गोलीबारी के कारण आक्समिक सेवाएं सुव्यवस्थित और संचालित रखी जाए. इसके साथ उन्होंने कहा कि सभी अस्पतालों में इमरजेंसी में कुछ बेड रिज़र्व रखे जाए ताकि आपातकालीन स्थिति में किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो .सभी अस्पतालों में एम्बुलेंस सेवाएं सक्रिय रहे और कॉल आने पर मौजूदा कर्मचारी तत्काल फ़ोन उठाए. इसके साथ ही त्वचा एवं नेत्र चिकित्सकों की ड्यूटी विशेष रूप से लगाई गई हैं क्योंकि होली में केमिकल वाले रंगों के कारण स्किन और आंख के मरीज ज्यादा आते हैं.
written by – Harsh Srivastava