बॉलीवुड के ये गाने होली को बनाते हैं बेहद खास

आज देशभर में होली का त्योहार मनाया जा रहा है। होली के त्योहार को हर कोई बेहद खास अंदाज में मनाता है। बॉलीवुड की फिल्मों में भी इस त्योहार को काफी खास अंदाज में दिखाया जाता रहा है। ऐसे में आज हम आपको होली पर बने बॉलीवुड के शानदार गानों से रुबरू करवाते हैं।

रंग बरसे

होली पर बना ये गाना आज तक सुपरहिट है। ये गाना साल 1981 में आई फिल्म सिलसिला का है। इस गाने को अमिताभ बच्चन ने अपनी शानदार आवाज में गया है।