Hockey india league 2024-25: जारी हुआ पुरुष और महिला का इंडिया हॉकी लीग का शेड्यूल….

0

Hockey india league Schedule 2024-25: हॉकी इंडिया ने 2024- 25 लीग का शेड्यूल जारी कर दिया है. लीग के लिए पिछले महीने ऑक्शन हुआ था. इस लीग में पुरुष और महिला टीम हिस्सा लेगी जिसमें पुरुष की 8 टीमें और महिला की 4 टीमें शामिल होंगी. महिला लीग की प्रतियोगिता रांची में खेले जाएगी. पुरुष लीग 28 दिसंबर हुए महिला लीग 13 जनवरी से शुरू होगी.

28 दिसंबर से पुरुष लीग…

बता दें कि लीग का पहला मुकाबला दिल्ली एसजी पाइपर्स राउरकेला में 28 दिसंबर को पुरुष वर्ग के पहले मैच में विशाखापट्टनम फ्रेंचाइजी गोनसीका से भिड़ेंगे. पुरुष लीग का आयोजन दो चरण में होगा. पहला चरण 28 दिसंबर से 18 जनवरी तक खेले जाएग जिसमें सभी टीमें एक एक मुकाबला खेलेंगी.

ALSO READ : जानें अमेरिकी चुनाव की दिलचस्प कहानी, आखिर नवंबर में मंगलवार को ही चुनाव क्यों…

19 जनवरी से दूसरा चरण…

बता दें कि लीग का दूसरा चरण 19 जनवरी से खेला जाएगा. इस फेज में पुरुष वर्ग को चार चार टीमों के दो भाग में बाँट दिय जाएगा. जिसमें पूल ए और पूल बी होगा. वही अपने पूल में टॉप दो टीमों के बीच ३१ जनवरी को सेमीफइनल खेले जाएगा और बाद में सेमीफाइनल जीतने वाली टीम के बीच फाइनल खेला जाएगा.

ALSO READ : गंगा बनी यमुना, नाग नथैया लीला में कालिया का मर्दन कर निकले श्रीकृष्ण

12 जनवरी से महिला लीग शुरुआत…

महिला एचआईएल 12 जनवरी से रांची में खेली जाएगी. इसमें 4 टीमें हिस्सा लेंगी. सभी 4 टीमें दिल्ली एसजी पाइपर्स, ओडिशा वारियर्स, श्राची रार बंगाल टाइगर्स और सूरमा हॉकी क्लब एक-दूसरे के खिलाफ दो-दो मुकाबले खेलेंगे. शुरुआती मुकाबला दिल्ली एसजी पाइपर्स और ओडिशा वारियर्स के बीच होगा. लीग चरण के बाद शीर्ष दो टीम एक फरवरी को होने वाले फाइनल में जगह बनाएंगी.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More