PM के संसदीय क्षेत्र में ‘मैं हूं मोदी परिवार‘ के लगे होर्डिंग
भाजपा ने विपक्ष के लालू प्रसाद यादव के बयान का दिया जबाब, सोशली मीडिया X पर कर रहा ट्रेंड
लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है राजनीतिक पार्टियों के नेता जनता को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. बीते दिनों राजद के नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के पीएम मोदी के परिवार को लेकर दिये बयान के बाद राजनीति गर्मा गई है. इसके बाद भाजपा के दिग्गज नेताओं समेत कार्यकर्ता का सोशल मीडिया X पर ‘मैं हूं मोदी परिवार‘ ट्रेंड करने लगा है. पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में जगह-जगह बाकायदा होर्डिंग लगा दी गई है. इस होर्डिंग के जरिए विपक्ष पर कटाक्ष किये जा रहे हैं.कई लोगों ने तो अपने घरों पर बोर्ड और पोस्टर लगा लिये हैं.
Also read : Lok Sabha 2024: मुख्तार के गढ़ घोसी सीट से अरविंद राजभर लड़ेंगे चुनाव
गौरतलब है कि पटना के गांधी मैदान में तीन मार्च को महागठबंधन की रैली में लालू यादव ने कहा था- पीएम मोदी आजकल परिवारवाद पर हमला करते हैं. मैं पूछता हूं कि तुम बताओ कि तुम्हारी कोई संतान क्यों नहीं हुई. उनके पास परिवार ही नहीं है. वह हिंदू नहीं है. हिंदू अपनी मां के श्राद्ध में दाढ़ी-बाल बनवाता है. पीएम की माता जी का जब देहांत हुआ तो उन्होंने बाल-दाढ़ी क्यों नहीं बनवाया. लालू यादव की इस टिप्पणी के बाद पीएम के समर्थक सोशल मीडिया पर अपनी प्रोफाइल में ’मैं हूं मोदी का परिवार’ लिखने लगे हैं. धीरे-धीरे यह अब सोशल मीडिया की ट्रेंडिंग लिस्ट में शामिल हो गया है.
भाजपा के दिग्गज नेताओं और मंत्रियों ने किया बायो में बदलाव
भाजपा के कद्दावर नेताओं में केंद्रीय मंत्री नीतिन गड़करी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, अनुराग ठाकुर, पीयूष गोयल जैसे तमाम भाजपा नेताओं और पीएम मोदी को देशभर में पसंद करने वाले लोगों ने अपने एक्स बायो में बदलाव करते हुए अपने नाम के साथ ‘मैं हूं मोदी परिवार‘ लिखना शरू कर दिया. अब इसका दायरा बढ़ता जा रहा है. सोशल मीडिया पर भाजपा और उनके समर्थकों की तरफ से चलाया गया यह कैंपेन अब ट्रेंड करने लगा है. पीएम मोदी ने तेलंगाना में रैली के दौरान दिए अपने बयान कि आज देश कह रहा है कि ’मैं हूं मोदी का परिवार’ को 2024 लोकसभा चुनाव के लिए नारा बना दिया है. पीएम मोदी के इस नारे के बाद से ही एक्स पर लोग अपना बायो बदलने लगे हैं.
लालू यादव को पीएम मोदी ने दिया जवाब
पटना में रविवार को आयोजित महागठबंधन रैली में मंच से लालू प्रसाद यादव की टिप्पणी के बाद पीएम मोदी ने तेलंगाना में जवाब दिया था. पीएम मोदी ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहाकि मैंने इनके परिवारवाद पर सवाल उठाया तो इन लोगों ने अब बोलना शुरू कर दिया कि मोदी का कोई परिवार नहीं है. कहा कि कल मुझे यही लोग यह भी कह सकते हैं कि तुम्हें कभी जेल की सजा नहीं हुई इसलिए तुम राजनीति में नहीं आ सकते. गौरतलब है कि 2019 के चुनाव में ‘मैं भी चौकीदार‘ को ट्रेंड था. 2019 के लोकसभा चुनाव में इसी तरह पीएम मोदी के खिलाफ कांग्रेस के नेताओं ने कैंपेन चलाया था. बार-बार चुनावी मंचों से ’चौकीदार चोर है’ के नारे लगवा रहे थे. इसके जवाब में सोशल मीडिया पर मोदी के चाहने वाले ’मैं भी चौकीदार’ लिखने लगे थे और तब पूरे लोकसभा चुनाव के दौरान यह नारा भाजपा की नेताओं की जुबान पर था.