जटायु का इतिहास: 60 लाख वर्ष पहले कहलाता था अर्जेंटीना का आसमानी शिकारी, जानें वर्तमान में कौन है दुनिया का विशालकाय पक्षी
ज्यादातर लोगों को मालूम है कि दुनिया का सबसे बड़ा जीव डायनासोर था. मगर, ये धरती का बड़ा जीव था. पर क्या आपको पता कि आसमान में अपनी धाक जमाने वाला विशालकाय पक्षी कौन था? अगर नहीं तो हम आपको बताते हैं. दरअसल, आसमान का सबसे बड़ा जटायु था. इसे अर्जेंटीना का आसमानी शिकारी भी कहा जाता था. आज हम आपको इस जटायु के इतिहास और वर्तमान के विशालकाय पक्षी के बारे में बताएंगे.
जटायु का इतिहास…
नेशनल जियोग्राफिक की रिपोर्ट के अनुसार, 60 लाख वर्ष पहले अर्जेंटीना के आसमानों में जटायु का राज हुआ करता था. 70 किलोग्राम वजनी इस पक्षी के पंख 7 मीटर तक फैलते थे. जटायु का आकार सेसना 152 लाइट एयरक्राफ्ट के बराबर था.
नेशनल जियोग्राफिक की रिपोर्ट के अनुसार, जटायु शिकारी पक्षियों के एक विलुप्त समूह का सदस्य है, जिसे टेराटोर्न या राक्षस पक्षी कहा जाता है. इन पक्षियों का संबंध सारस और आज के गिद्धों (तुर्की गिद्धों और कंडोर्स) से है. मगर, जटायु के सामने एंडियन कोंडोर्स भी बहुत छोटे थे, एंडियन कंडोर्स का वजन उनसे छह गुना कम था और पंखों का फैलाव भी जटायु से आधा ही था. चौंकाने वाली बात है कि 7 मीटर पंखों के साथ जटायु आसमान में उड़ता था.
जानें एंडियन कोंडोर्स पक्षी के बारे में…
बात करें एंडियन कोंडोर्स की तो ये दुनिया का सबसे ऊंचे उड़ने वाले पक्षियों में से एक हैं. वयस्क एंडियन कोंडोर पक्षी का वजन 15 किलोग्राम का होता हैं. एंडियन कोंडोर्स अपने पंखों को बगैर फड़फड़ाये 160 किलोमीटर तक उड़ सकते हैं. हालांकि, अपने भारी वजन के कारण उड़ान के दौरान इन्हें कठिनाई होती है. कभी-कभी ज्यादा खाना खाने के कारण ये उड़ान नहीं भर पाते हैं.
एंडियन कोंडोर्स के पंखों का फैलाव 3 मीटर से अधिक होता है. इनकी औसत उम्र 75 वर्ष होती है. ये केवल दक्षिण अमेरिका के एंडीज पर्वत क्षेत्र में नहीं रहते हैं. हालांकि, कभी-कभार ये तटीय क्षेत्रों में पाए जाते हैं. कुछ एंडियन कोंडोर्स रेगिस्तानी इलाकों में भी पाए जाते हैं.
टेक्सास टेक यूनिवर्सिटी के संग्रहालय के शंकर चटर्जी ने ज्ञात जीवाश्मों के साथ उनकी उड़ान शैली का मॉडल तैयार करने का फैसला किया. इस दौरान उन्होंने पाया कि जटायु बस दौड़ते हुए टेक-ऑफ़ से कम ऊंचा ही उड़ सकते थे, इसलिए अच्छी उचांई तक पहुंचने के लिए उन्हें ऊंची जगह की जरूरत पड़ती थी.
वर्तमान में दुनिया का सबसे बड़ा पक्षी शुतुरमुर्ग को माना जाता है. शुतुरमुर्ग उड़ नहीं सकता. शुतुरमुर्ग का वजन 150 किलोग्राम है. शुतुरमुर्ग के पंखों का फैलाव लगभग 2 मीटर तक है.
Also Read: जोशीमठ संकट: क्या होता है भू-धंसाव, इसके लिए क्या ये प्रोजेक्ट है जिम्मेदार, विस्तार से जानें