देश दुनिया की ताज़ा खबरें अब आपके फोन पर, एकदम नए अंदाज में। सुने और पढ़ें हिंदी पॉडकास्ट।
स्टोरी 1- लद्दाख सीमा विवाद पर रक्षा मंत्री की अहम बैठक
भारत और चीन के बीच लद्दाख सीमा पर जारी तनातनी के बीच मंगलवार को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अहम बैठक की। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत के अलावा तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ हुई इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लद्दाख के ताजा हालात का जायजा लिया।चीनी सैनिकों के साथ बीते दिनों भारतीय सैनिकों की झड़प की खबरें थीं, जिसके बाद दोनों देशों के बॉर्डर पर तनाव की स्थिति है।
इस बीच मंगलवार को रक्षा मंत्री की अध्यक्षता में करीब एक घंटे तक बैठक चली, जिसमें भारत किस तरह चीन का जवाब दे रहा है इसकी जानकारी राजनाथ सिंह को दी गई। बैठक में तय हुआ है कि चीन के साथ जारी मौजूदा विवाद को बातचीत और डिप्लोमेटिक मोर्चे पर सुलझाया जाएगा। लेकिन, भारतीय सेना जहां पर अभी डटी हुई है वहां रहेगी। इसके अलावा भारत ने जो सड़क निर्माण का काम शुरू किया है, वो पूरी तरह से जारी रहेगा।
स्टोरी 2- राहुल गांधी पर बीजेपी का पलटवार
भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पर कोरोना वायरस संक्रमण के बीच राजनीति करने का आरोप लगाया है। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर का कहना है कि कोरोना के समय में भी कांग्रेस राजनीति करने से बाज नहीं आ रही है, आज राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस इसी का उदाहरण है।
प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, ‘जब लॉकडाउन लगा, तब भी कांग्रेस ने विरोध किया और अब जब लॉकडाउन में छूट दी जा रही है, तब भी कांग्रेस विरोध कर रही है। ये जो कांग्रेस की नीति है ये दोगलापन है। देश कोरोना वायरस संक्रमण से जूझ रहा है। ऐसे समय में भी कांग्रेस राजनीति करने से बाज नहीं आ रही है, राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस इसी का उदाहरण है। मैं उनको समझाना चाहता हूं, जब लॉकडाउन लगा था तब 3 दिन में संक्रमण की संख्या डबल हो रही थी,अब 13 दिन में हो रही है ये भारत की सफलता है।’
स्टोरी 3- रेलमंत्री का उद्धव सरकार पर फिर हमला
महाराष्ट्र सरकार और रेल मंत्रालय के बीच विवाद थमता नजर नहीं आ रहा। रेलवे ने मंगलवार को आरोप लगाया कि राज्य सरकार यात्रियों के बारे में जानकारी नहीं उपलब्ध करा रही जिसकी वजह से कई श्रमिक विशेष ट्रेनों का संचालन नहीं हो पा रहा। केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट किया कि रेलवे ने मंगलवार को 145 ट्रेनों के संचालन की योजना बनाई थी लेकिन दोपहर 3 बजे तक सिर्फ 13 ट्रेनें चल सकीं, क्योंकि उतनी संख्या में यात्री ही स्टेशन नहीं पहुंचे।
उन्होंने ट्वीट किया, महाराष्ट्र सरकार के अनुरोध पर हमनें आज 145 श्रमिक विशेष ट्रेनों की व्यवस्था की। यह ट्रेन सुबह से तैयार खड़ी हैं। दोपहर तीन बजे तक 50 ट्रेनों को रवाना हो जाना था लेकिन यात्रियों की कमी की वजह से सिर्फ 13 रवाना हुईं। उन्होंने ट्वीट में कहा, मैं महाराष्ट्र सरकार से अनुरोध करता हूं कि यह सुनिश्चित करने में पूर्ण सहयोग दें कि परेशान प्रवासी श्रमिक अपने घर पहुंचे और श्रमिकों को समय पर स्टेशन पहुंचाया जाए, और विलंब न करें। इससे समूचा नेटवर्क और योजना प्रभावित होगी।
स्टोरी 4- पाकिस्तान की ‘टिड्डियों’ का यूपी पर हमला !
पाकिस्तान से आया टिड्डियों का एक दल यूपी में भी प्रवेश कर चुका है और उन्नाव में हमला भी बोल चुका है। यहां कई बीघा मक्के की फसल चट करने से किसानों की लाखों की चपत लग चुकी है। जीपीएस और गूगल मैपिंग से टिड्डी दल की निगरानी की जा रही है और इस समय एक दल झांसी के आसपास देखा गया है। यूपी में टिड्डी के दो दलों के प्रवेश करने की जानकारी मिल रही है। टिड्डियों का ये दल पाकिस्तान से भारत में आया है। तीन दलों में बंटी टिड्डियां अबतक गुजरात, राज्स्थान और मध्यप्रदेश
स्टोरी 5- सब्जी वाले के बेटे ने बिहार बोर्ड में किया टॉप
बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट मंगलवार को जारी कर दिया गया। इस बार कुल 80.59% विद्यार्थी पास हुए हैं। रोहतास जिले के हिमांशु राज स्टेट टॉपर रहे तो टॉप 10 स्थानों पर कुल 41 विद्यार्थियों ने कब्जा जमाकर अपना, अपने परिवार और जिले का नाम रोशन किया है। अधिकतर टॉपर्स बेहद गरीब घरों के चिराग हैं, जिन्होंने अपनी शिक्षा की रोशनी से उज्ज्वल भविष्य की ओर कदम बढ़ा दिया है।
बिहार बोर्ड के स्टेट टॉपर हिमांशु राज रोहतास जिले के दिनारा प्रखंड के तेनुअज पंचायत के नटवार कला गांव वार्ड नं 10 के निवासी हैं। हिमांशु राज ने 481 अंक प्राप्त किए हैं। हिमांशु राज के पिता सुभाष सिह सब्जी बेचकर अपने परिवार का भरण पोषण करते है। माता मंजू देवी कुशल गृहिणी है। हिमांशु से बड़ी एक बहन है जो इंटर में पढ़ती है।
यह भी पढ़ें: Good News : कैब सर्विस शुरू, संक्रमण रोकने के लिए की ये तैयारियां
यह भी पढ़ें: रहस्यमयी : तड़प-तड़प के मरे सैकड़ों चमगादड़, लोगों में खौफ
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]