Hindenberg Report: सरपट दौड़ रहा शेयर बाजार, राहुल गांधी को हुआ 46.50 लाख का फायदा …

0

देश में हिंडेनबर्ग रिपोर्ट के बाद शेयर बाजार ( share market ) को लेकर अभी अनिश्चितता कायम है. हालांकि, रिपोर्ट आने के बाद शेयर मार्केट में कोई खास असर देखने को नहीं मिला है. लेकिन एक ही दिन में अडानी ( Adani ) की कंपनियों के सभी 10 शेयर्स ने गोता लगाया और निवेशकों के हजारों करोड़ स्वाहा हो गए हैं. मार्केट के उतार-चढ़ाव के बीच राहुल गांधी ने पांच महीना में शेयर्स से 46 लाख रुपये से अधिक का मुनाफा कमाया है.

मोदी के कार्यकाल में राहुल ने की कमाई…

बता दें कि हिंडेनबर्ग रिपोर्ट ( HINDENBERG REPORT ) में अडानी और सेबी को लेकर चल रहे आरोप-प्रत्यारोप चल रहा है. वहीं, देश में तीसरी बार मोदी सरकार बनने से पहले शेयर बाजार तेजी से चढ़ने के साथ ही धड़ाम हुआ. हालांकि, पांच महीने के शेयर बाजार के आंकड़ों को देखें तो निवेशकों ने अच्छी-खासी कमायी भी की है. शेयर मार्केट से कमाई करने वालों में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी हैं. न्यूज एजेंसी प्।छै के अनुसार, राहुल गांधी ने 5 महीनों में शेयर बाजार से 46.49 लाख रुपये कमाए हैं.

राहुल गांधी ने इन शेयर में किया है इन्वेस्ट…

बता दें कि राहुल गांधी के पोर्टफोलियो में एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस, दीपक नाइट्रेट, डिवीज लैब्स, जीएमएम फॉडलर, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इन्फोसिस, आईटीसी, टीसीएस, टाइटन, ट्यूब इन्वेस्टमेंट और एलटीआई माइंडट्री जैसे शेयरों के नाम शामिल हैं. इसके अलावा वर्टाेज एडवरटाइजिंग और विनाइल केमिकल जैसी कई छोटी कंपनियां उनके पोर्टफोलियो में शामिल हैं. बड़ी बात यह है कि उनके पोर्टफोलियो में करीब 24 शेयर हैं, जिसमें से केवल 4 कंपनियों एलटीआई माइंडट्री, टाइटन, टीसीएस और नेस्ले इंडिया में ही उन्हें घाटा हो रहा है. बाकी की कंपनियों में राहुल गांधी मुनाफे में हैं. उनके पोर्टफोलियो में मौजूद वर्टाेज लिमिटेड में कॉरपोरेट एक्शन देखने को मिला है, जिसके कारण उनके पास इस कंपनी के शेयर की संख्या बढ़कर 5,200 हो गई है, जो कि 15 मार्च, 2024 को 260 थी.

ALSO READ : नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क रैंकिंग में 15वें से शीर्ष 10 में पहुंचा आईआईटी बीएचयू

IANS के मुताबिक राहुल को हुआ फायदा…

IANS के कैलकुलेशन के मुताबिक राहुल गांधी को बीते करीब पांच महीने में शेयर बाजार से 46.49 लाख रुपये का मुनाफा हुआ है. यह मुनाफा उनकी ओर से रायबरेली लोकसभा के लिए भरे गए चुनावी नामांकन में दर्ज शेयरों के आधार पर कैलकुलेट किया गया है, जिसमें बताया गया था कि 15 मार्च, 2024 को उनके पोर्टफोलियो की वैल्यू 4.33 करोड़ रुपये थी. शेयर बाजार में 12 अगस्त, 2024 तक उनके पोर्टफोलियो की कीमत बढ़कर 4.80 करोड़ रुपये हो गई है.

ALSO READ : शूलटंकेश्वर महादेव: यहीं पर भगवान शिव ने त्रिशूल से रोका था मां गंगा के वेग

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More