बोल्ड सीन्स के लिए Hina Khan ने खुद को इस तरह किया था तैयार
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की अक्षरा बन घर-घर पहचाने जाने वाली हिना खान अब अपने बोल्ड सीन्स को लेकर चर्चा में हैं। बॉलीवुड डेब्यू कर चुकीं हिना खान ‘हैक्ड’ के बाद से ही तारीफें बटोर रही है।
फिल्म ‘हैक्ड’ में हिना खान ने हॉटनेस का जबरदस्त तड़का लगाया है। फिल्म में हिना ने कई बोल्ड सीन्स भी दिए हैं। इस इन बोल्ड सीन्स के बारे में हिना खान ने खुलकर बात की।
हिना खान ने बताया कि फिल्म में आए बोल्ड सीन्स के लिए उन्होंने खुद को कैसे तैयार किया था। एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया, ‘मैं थोड़ी हैरान थी। रोहन शाह ने मुझसे ज्यादा काम किया है इसलिए उनके लिए ये सामान्य था।’
बोल्ड सीन बहुत आम बात-
एक्ट्रेस ने बताया, ‘बोल्ड स्क्रिप्ट जानकर पहले मैंने अपने कदम पीछे कर लिए थे लेकिन कहीं ना कहीं मैं रेडी भी थी क्योंकि जब मैंने इस इंडस्ट्री में कदम रखा था तो मुझे मालूम था कि आज के टाइम में बोल्ड सीन बहुत आम बात है।’
हिना ने कहा, ‘जब हम रियलिस्टिक सिनेमा की बात करते हैं तो एक्टिंग का कोई स्कोप नहीं होता। आपको ये दिखाना होता है कि एक कपल के बीच क्या होता है। मुझे खुद को इसके लिए तैयार करना पड़ा था। मेरे लिए ये आसान नहीं था।’
यह भी पढ़ें: Malaika Arora के बोल्ड और सेक्सी लुक देख हो जाएंगे मदहोश
यह भी पढ़ें: डबल मीनिंग गानों के चक्कर में फंस चुकी हैं रानी चटर्जी!
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)