हिमाचल चुनाव: CM जयराम ठाकुर ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा, राहुल ने जनता को किया धन्यवाद
हिमाचल प्रदेश के निवर्तमान सीएम जयराम ठाकुर ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कहा कि मैंने अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया है. लोगों के विकास के लिए काम करना कभी बंद नहीं करेंगे. हमें चीजों का विश्लेषण करने की जरूरत है. कुछ मुद्दे ऐसे थे जिन्होंने नतीजों की दिशा बदल दी. अगर वे हमें बुलाएंगे तो मैं दिल्ली जाऊंगा.
I have handed over my resignation to the Governor. Will never stop working for the development of people. We need to analyse things. There were some issues that changed the direction of the results. I will go to Delhi if they call us: Outgoing Himachal Pradesh CM Jairam Thakur pic.twitter.com/gOAIS5pBo4
— ANI (@ANI) December 8, 2022
हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की जीत को लेकर राहुल गांधी ने जनता का धन्यवाद किया है. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा
‘हिमाचल प्रदेश की जनता को इस निर्णायक जीत के लिए दिल से धन्यवाद. सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं को हार्दिक बधाई. आपका परिश्रम और समर्पण इस विजय की शुभकामनाओं का असली हकदार है. फिर से आश्वस्त करता हूं, जनता को किया हर वादा जल्द से जल्द निभाएंगे.’
हिमाचल प्रदेश की जनता को इस निर्णायक जीत के लिए दिल से धन्यवाद।
सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं को हार्दिक बधाई। आपका परिश्रम और समर्पण इस विजय की शुभकामनाओं का असली हकदार है।
फिर से आश्वस्त करता हूं, जनता को किया हर वादा जल्द से जल्द निभाएंगे।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 8, 2022
वहीं, हिमाचल विधानसभा चुनाव में जीत को लेकर कांग्रेस पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल फोटो शेयर की. कैप्शन में लिखा ‘यह जीत आप सबकी है. धन्यवाद हिमाचल प्रदेश.’
यह जीत आप सबकी है।
धन्यवाद हिमाचल प्रदेश pic.twitter.com/0DxwVHO48q
— Congress (@INCIndia) December 8, 2022
बता दें हिमाचल प्रदेश चुनाव परिणाम 2022 के लिए राज्य में 59 स्थानों पर बने 68 मतगणना केंद्रों पर वोटों की गिनती जारी है. अभी तक की मतगणना के मुताबिक, भाजपा और कांग्रेस के बीच दिनभर चली कांटे की टक्कर के बाद कांग्रेस ने 39 सीटें जीतकर बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया है और 1 सीट पर आगे चल रही है. वहीं, भाजपा 24 सीटें जीत गई है और 1 सीट पर बढ़त बनाए हुए है. इसके अलावा, 3 सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशी जीत गए हैं.