Hijab Banned: इस मुस्लिम बाहुल्य देश में स्कूली छात्राएं नहींं पहनेंगी हिजाब
मुस्लिम बाहुल्य देश ने स्कूली छात्राओं के लिए हिजाब पर प्रतिबंध
नई दिल्ली: दुनिया में सभी मुस्लिमों देशों में हिजाब पहनना अनिवार्य है. ईरान में तो ऐसी बाध्यता है कि यदि कोई हिजाब नहीं पहनता है तो उसे गिरफ्तार कर लिया जाता है. ऐसे में यह भी खबर निकलकर सामने आयी है कि अब एक मुस्लिम बाहुल्य देश ने स्कूली छात्राओं के लिए हिजाब पर प्रतिबंध लगा दिया है.
हिजाब पर इस देश में लगा बैन…
आपको बता दें कि मुस्लिम बाहुल्य देशों में शामिल कजाखस्तान में अब हिजाब पर रोक लगा दी गयी है. ऐसा आदेश देने वाला यह देश बहुत ही कम मुस्लिम बाहुल्य देशों में शामिल हो गया है. इस आदेश के बाद यहाँ अभी भी बहस जारी है. धर्म में गहरी आस्था रखने वाले माता-पिता चाहते हैं कि उनके बच्चे हिजाब पहने. वहीं अब इस देश के शिक्षा मंत्रालय ने निर्देश जारी किया है कि- ‘स्कूल ड्रेस के साथ किसी भी तरह के धार्मिक पहचान वाले कपड़े पहनने की मंजूरी नहीं है.
कजाखस्तान में मुस्लिमों की आबादी
कजाखस्तान में प्रचलित सबसे बड़ा धर्म मुस्लिम है. 2022 में हुई जनगणना के मुताबिक यहाँ मुस्लिमों की आबादी सबसे ज्यादा है. बताया जा रहा है कि वर्तमान में इस देश में 69 फीसद मुसलमान है. इतना ही नहीं यह एक धर्मनिरपेक्ष देश है.
इस्लाम के प्रति रखता है आस्था-
कहते है कि यहाँ के लोग अपने धर्म के प्रति काफी आस्था रखते हैं. कुछ समय पहले यहाँ के राष्ट्रपति कासिम जोमार्त तोकायेव इस्लाम को लेकर प्रतिबद्धता दिखाते रहे. वह 2022 में मक्का गए थे. साथ ही रमजान पर सरकारी अधिकारियों और मशहूर हस्तियों के लिए अपने घर पर इफ्तार पार्टी रखी थी.
Dastan-e-Uttar Pradesh: वो साल जब हिस्सों में बंट गया था उत्तर प्रदेश…
नियम तोड़ने पर लग सकता है जुर्माना-
जानकारी के मुताबिक, कहा जा रहा है कि- सरकार के निर्देशों का पालन न करने पर छात्राओं के माता-पिता पर जुर्माना लग सकता है. वहीं अब यह भी है कि क्या इस निर्देश के बाद संस्थाएं स्कूल- कालेज को बंद करती हैं या इसका विरोध करती हैं.