ADR रिपोर्ट: बीजेपी सांसदों की संपत्ति में हुआ सबसे ज्यादा इजाफा, देखें अन्य की लिस्ट

0

एसोसिएशन फोर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने लोकसभा सांसदों की संपत्ति को लेकर एक रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट के मुताबिक लोकसभा के लिए 2009 और 2019 के बीच फिर से चुने गए 71 सांसदों की संपत्तियों में औसतन 286 फीसदी की वृद्धि पाई गई। इसमें प्रति सांसद औसतन संपत्ति 17.59 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ है। इस रिपोर्ट में सबसे अधिक इजाफा भाजपा के सांसदों की संपत्ति में हुई है।

रिपोर्ट के मुताबिक, 2009 में निर्दलीय सहित विभिन्न दलों द्वारा मैदान में उतारे गए इन 71 दोबारा निर्वाचित सांसदों की औसत संपत्ति 6.15 करोड़ रुपये थी। लेकिन 2014 में दोबारा चुने गए इन सांसदों की औसत संपत्ति बढ़कर 16.23 करोड़ रुपए हो गई। पिछले चुनाव यानी 2019 की बात करें तो 71 सांसदों की औसत संपत्ति 23.75 करोड़ रुपये हो गई।

सबसे ज्यादा हरसिमरत कौर की संपत्ति बढ़ी…

जिन सांसदों की संपत्ति में सबसे ज्यादा इजाफा हुआ है उनमे भाजपा के छह सांसद है। एनसीपी, शिरोमणि अकाली दल, बीजद और AIUDF से एक-एक सांसद टॉप 10 में शामिल हैं। इन सब में सबसे आगे बठिंडा सीट से शिरोमणि अकाली दल की सांसद हरसिमरत कौर बादल हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल की संपत्ति पिछले दस सालो में सबसे ज्यादा 157.68 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई है। 2009 में बादल की संपत्ति 60.31 करोड़ रुपये थी जो 2019 में 217.99 करोड़ रुपये हो गई।

इस लिस्ट में दूसरा नाम शरद पवार की पुत्री और बारामती सीट से एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले का आता है। सुले की संपत्ति 2009 में 51.53 करोड़ रुपये थी जो 2019 में बढ़कर 140.88 करोड़ रुपये हो गई। दस साल में उनकी संपत्ति में 89.35 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ।

संपत्ति इजाफे के मामले में तीसरा नाम पुरी सीट से बीजद सांसद पिनाकी मिश्रा का आता है। दस साल में मिश्रा की संपत्ति 87.78 करोड़ रुपये बढ़ी। 2009 में उनकी संपत्ति 29.69 करोड़ रुपये थी जो 2019 में 117.47 करोड़ रुपये हो गई।

दस साल में 1124 फीसदी बढ़ी वरुण गांधी की संपत्ति…

एडीआर-नेशनल इलेक्शन वाच की इस रिपोर्ट के मुताबिक कर्नाटक से दूसरे भाजपा सांसद पी सी मोहन भी टॉप-10 सांसदों की सूची में शामिल हैं। पीसी मोहन दूसरे नंबर पर है। चुनावी हलफनामे के मुताबिक पीसी मोहन के पास 2009 में करीब 5.37 करोड़ रुपये की संपत्ति थी वहीं 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान दस सालों में उनकी संपत्ति बढ़कर 75.55 करोड़ रुपये हो गई। यानी उसमें 1306 प्रतिशत का इजाफा हुआ।

सबसे ज्यादा बढ़ी भाजपा सांसदों की दौलत, दूसरे पर कांग्रेस…

लगातार तीन बार निर्वाचित सांसदों की औसत संपत्ति में वृद्धि के मामले में सबसे ज्यादा 43 भाजपा के सांसद हैं। दस साल में भाजपा के इन सांसदों की संपत्ति औसतन 15 करोड़ बढ़ी है। 2009 में इनकी औसत संपत्ति चार करोड़ थी जो 2019 में बढ़कर 20 करोड़ हो गई।

इस मामले में दूसरी सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस है, इसके दस सांसदों की संपत्ति में औसतन दस करोड़ की बढ़ोतरी हुई है। 2009 में इनकी औसत संपत्ति पांच करोड़ थी जो 2019 में वृद्धि के साथ 16 करोड़ हो गई। इस कड़ी में तीसरा नाम पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस का है। 71 में से इसके सात लोकसभा सदस्यों की संपत्ति में औसतन पांच करोड़ की बढ़ोतरी हुई है। 2009 से जीत रहे तृणमूल कांग्रेस के सांसदों की औसत संपत्ति 76 लाख थी जो 2019 में बढ़कर 5.9 करोड़ हो गई। इसी तरह दो-दो सांसदों के साथ बीजद और शिवसेना क्रमशः चौथे और पांचवें नंबर पर हैं। इसके अलावा एक-एक सांसद के साथ टॉप 10 में AIMIM, AIUDF, IUML, जद(यू) और एनसीपी भी हैं।

Also Read: OMG! सिर्फ एक iPhone से हुई फिल्म की पूरी शूटिंग, एप्पल इंडिया ने शेयर किया Video

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More