VIDEO: लखनऊ के हजरतगंज चौराहे पर युवक-युवती का हाई वोल्टेज ड्रामा
हाई वोल्टेज ड्रामा का वीडियो वायरल
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हज़रतगंज चौराहे पर एक युवक युवती का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। स्कूटी सवार युवक युवती के इस ड्रामे की एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
हाई वोल्टेज ड्रामा का वीडियो
बताया जा रहा पुलिस द्वारा चौराहे पर चेकिंग की जा रही थी, तभी कागज मांगने पर स्कूटी सवार युवक युवती ने पुलिसकर्मियों से अभद्रता करनी शुरू कर दी।
#लखनऊ के हजरतगंज चौराहे पर युवक-युवती का #हाई_वोल्टेज_ड्रामा,
चेकिंग के दौरान #महिला #इंस्पेक्टर, #सिपाही और #ट्रैफिक_पुलिस से अभद्रता@Uppolice @uptrafficpolice #UPPolice pic.twitter.com/C2H7gvO60W— Journalist Cafe (@journalist_cafe) June 3, 2020
बताया जा रहा है दोनों लोगों ने महिला इंस्पेक्टर, सिपाही और ट्रैफिक पुलिस से अभद्रता की। इस दौरान गाड़ी के कोई कागज़ ना दिखाने पर स्कूटी को सीज़ कर दिया गया है।
वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि युवती ट्रैफिक पुलिसकर्मी से अभद्रता करते नज़र आ रही है।
पहले भी हो चुकी है घटनाएं
इससे पहले भी इस तरह की कई घटनायें सामने आ चुकी हैं। हाल ही में लखनऊ में ही कुछ कार सवार युवतियों ने पुलिसकर्मियों से अभद्रता की थी। उस दौरान भी सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ था।
शहर में चलता चेकिंग अभियान
कोरोना काल मे लॉकडाउन के दौरान शहर में चेकिंग अभियान चल रहा है। लगातार इस चेकिंग अभियान में गाड़ियों के चालान हो रहे हैं, वहीं गाड़ियां सीज़ भी की जा रही हैं।
यह भी पढ़ें: जैसे-जैसे आगे बढ़ते गए, मौत पीछे छूटती गई!
यह भी पढ़ें: लॉकडाउन में बनारस के इस स्कूल ने पेश की नजीर, छात्रों से नहीं लेगा 3 महीने की फीस