किसान-सरकार के बीच बैठक से पहले पीएम आवास पर हाई लेवल मीटिंग
किसानों के आंदोलन के मद्देनजर आज (शनिवार को) दोपहर 2 बजे से विज्ञान भवन में किसानों की बैठक शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री आवास पर उच्चस्तरीय बैठक चल रही है। जिसमें किसान आंदोलन का हल निकालने के लिए नेताओं के बीच मंथन चल रहा है।
गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर बैठक मे मौजूद हैं। आज की बैठक के निर्णायक होने की सरकार को उम्मीद है।
लंबे समय से हो रहा प्रदर्शन-
दिल्ली-हरियाणा और दिल्ली-उत्तर प्रदेश सीमाओं पर किसान पिछले नौ दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं।
किसान इस साल के शुरू में संसद द्वारा पारित तीन कृषि कानूनों को निरस्त करने की मांग कर रहे हैं और उन्होंने आशंका व्यक्त की है कि ये कानून न्यूनतम समर्थन मूल्य प्रणाली को खत्म करने का मार्ग प्रशस्त करेंगे, जिससे किसान बड़े कॉर्पोरेट घरानों की दया पर निर्भर हो जाएंगे।
सरकार ने कहा है कि नए कानून किसानों को बेहतर अवसर प्रदान करेंगे। इसने विपक्षी दलों पर किसानों को गुमराह करने का भी आरोप लगाया है।
यह भी पढ़ें: किसानों के प्रदर्शन पर पैनी नजर, RAF जवान मोबाइल फोन कैमरे से कर रहे निगरानी
यह भी पढ़ें: कांग्रेस 31 अक्टूबर को मनाएगी ‘किसान अधिकार दिवस’
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]