लश्कर की धमकी के बाद यूपी में हाई अलर्ट
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में सीरियल ब्लास्ट की धमकी के बाद अलर्ट जारी कर दिया गया है। रेलवे स्टेशनों पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही शहरों सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। बताया जा रहा है धमकी लश्कर के एरिया कमांडर अबू शेख के नाम से दी गई है, जिसमें 6 से 10 जून के बीच हापुड़, सहारनपुर, मेरठ के अलावा मथुरा और वाराणसी में भी रेलवे स्टेशनों और भीड़भाड़ वाले इलाकों को निशाना बनाने की धमकी गई है।
सभी अफसरों को इस मामले में अलर्ट भेज दिया है
डीजीपी मुख्यालय ने एडीजी वाराणसी, एडीजी मेरठ और एडीजी आगरा समेत सभी अफसरों को इस मामले में अलर्ट भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक, लश्कर बहुत जल्द उत्तर प्रदेश में एक के बाद एक धमाके कर सकता है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों से लेकर आगरा तक सीरियल ब्लास्ट की धमकी दी गई है।
Also Read : पहले किया गैंगरेप फिर की नाबालिग को बेचने की कोशिश और फिर…
इस धमकी में हापुड़, सहारनपुर, मेरठ के अलावा मथुरा और वाराणसी में ब्लास्ट की धमकी दी गई है। लश्कर के एरिया कमांडर अबू शेख के नाम से दी गई है, जिसमें 6 से 10 जून के बीच ब्लास्ट की धमकी दी गई है।
बम से उड़ाने की धमकी देने से हड़कंप मच गया है
अलर्ट के मद्देनजर सार्वजनिक स्थलों पर चौकसी और महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। आतंकी संगठन द्वारा विभिन्न रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी देने से हड़कंप मच गया है। रेलवे हेडक्वार्टर ने अलर्ट जारी कर दिया है, जिसके चलते हापुड़ रेलवे स्टेशन पर पुलिस, आरपीएफ, जीआरपी ने सघन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है।
zeenews
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)