वानी और तौकीर के आतंकवादी कनेक्शन, खुफिया एजेंसियों ने जारी किया हाई अलर्ट

0

गणतंत्र दिवस पर उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट के बाद हाई अलर्ट जारी किया गया है। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्र मन्नान वानी के आतंकवादी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन में शामिल होने की आशंका और स्टूडेंट इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी) के कार्यकर्ता अब्दुल सुभान कुरैशी उर्फ तौकीर की गिरफ्तारी के बाद जिले को संवेदनशील बताया जा रहा है।

मुजाहिदीन के नेटवर्क को प्रदेश में फैलाने का काम किया

खुफिया रिपोर्ट्स की मानें तो तौकीर आतंकवादी हमलों में शामिल होने के साथ-साथ सिमी का एक सक्रिय सदस्य भी है। वह ग्लोबल जिहादी मूवमेंट के लिए काम करता है। पुलिस की मानें तो तौकीर 4 महीने पहले नेपाल के रास्ते भारत आया था। भारत आने के बाद उसने उत्तर प्रदेश में 8 लोगों से मुलाकात की। इस दौरान उसने इंडियन मुजाहिदीन के नेटवर्क को प्रदेश में फैलाने का काम किया। जिन 8 लोगों से उसने मुलाकात की, उनमें से 5 लोग सिमी के पुराने समर्थक रहे हैं।

also read : आज पर्दे पर पद्मावत, पहरे में सिनेमाघर, करणी सेना का विरोध जारी

पुलिस उन सभी 8 लोगों की पहचान और उनके उस रोल को पता करने में जुटी है। बता दें, सिमी का गठन अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रों पूर्व छात्रों ने अलीगढ़ में अप्रैल 1977 में किया था। 2002 में इसे आतंकवादी संगठन घोषित करते हुए इस पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। अलीगढ़ के एसएसपी राजेश पाण्डेय ने बताया कि गणतंत्र दिवस के पहले इस तरह के दो मामले सामने आए हैं। ये दोनों लोग अलीगढ़ से जुड़े हैं। इसलिए जिले की संवेदनशीलता बढ़ गई है।

बस स्टेशन और सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस चेकिंग कर रही है

यहां की सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है। जिले के अंदर आने वाले हर रास्ते और बाहर जाने वाले हर रास्ते में कड़ी चेकिंग हो रही है। रेलवे स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ की मदद से चेकिंग की जा रही है। बस स्टेशन और सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस चेकिंग कर रही है। उन्होंने बताया कि जिले में 8 सीओ, 4 एएसपी और 2 कंपनी पीएसी 24 घंटे निगरानी के लिए तैनात की गई है। इसके साथ ही स्निफर डॉग्स + भी टीम के साथ लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि पिछले हफ्ते से सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी। यह 27 जनवरी तक चलेगा। एसएसपी ने बताया कि सुरक्षा को लेकर कहीं भी कोई चूक नहीं की जाएगी। सभी पुलिस अधिकारियों और विभाग के सभी वरिष्ठ कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। यह आदेश इस पूरे सप्ताह लागू होगा।

NBT

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More