सारनाथ क्षेत्र में बिक रहा हेरोइन जानिए किसने किया शिकायत
शिकायत के बाद पुलिस विभाग में मचा हड़कंप
वाराणसी। पूर्व आपीएस और आजाद अधिकार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने सारनाथ थाना क्षेत्र के पंचकोशी चौराहा, पैगंबरपुर, रुप्पनपुर, रसूलगढ़ चौराहा, सलारपुर, रघुनाथपुर तिराहे पर खुलेआम हेरोइन की बिक्री की शिकायत ट्वीट के माध्यम से वाराणसी पुलिस को किया जिसके बाद से पुलिस जांच में जुट गई है। बता दें कि अमिताभ ठाकुर के ट्वीट पर चितईपुर थाने में तैनात 2 सिपाहियों को अवैध वसूली पर कल ही निलंबित किया गया। सारनाथ थाना क्षेत्र में खुलेआम मादक पदार्थों की सप्लाई चर्चा का विषय भी बन गया है। पूर्व आपीएस अमिताभ ठाकुर ने सड़क किनारे खड़े एक ऑटो के अंदर से बिना किसी डर के खुलेआम हेरोइन बेचते हुए 2 लोग दिख रहे हैं।
अमिताभ ठाकुर के ट्वीट के बाद से वाराणसी पुलिस कमिश्नरनेट ने रिट्वीट करते हुए कार्यवाही की बात लिखी है। अमिताभ ठाकुर ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि वाराणसी के सारनाथ थाने से संबंधित क्षेत्र में हेरोइन की बिक्री जोरों पर हो रही है। वाराणसी पुलिस से शिकायत करते हुए अमिताभ ठाकुर ने एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है कि सारनाथ थाना क्षेत्र के चौकी इंचार्जों की भूमिका संदिग्ध है।
Also Read: BHU के पत्रकारिता विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज…
बाइक, ऑटो रिक्शा से घूमकर ग्राहक की तलाश
अमिताभ ठाकुर ने अपने ट्वीट में लिखा है कि हेरोइन बेचने के लिए तस्कर बाकायदा बाइक और ऑटो रिक्शा का प्रयोग कर रहे हैं। ऑटों में घूमकर रिग रोड के किनारे गाड़ी लगाकर खुलेआम बेचते हुए वीडियो में दिख रहे हैं तस्कर। अमिताभ ठाकुर द्वारा ट्वीटर पर वीडियो पोस्ट करते ही सारनाथ पुलिस जांच में जुट गई है।
also read : एक्स हैंडल जल्द लांच करेगा न्यू फीचर, अब नौकरी ढूंढने के आएगा काम …