उम्मीद है आगे ग्रुप-एफ की टीमें से नहीं भिड़ेंगे : चिली कोच
भारत की मेजबानी में होने वाले फीफा अंडर-17 विश्व कप के लिए यहां आई चिली की टीम के मुख्य कोच हर्नेन कापुटो ने सोमवार को कहा कि वह उम्मीद करते हैं कि उनके साथ ग्रुप-एफ में जो बाकी तीन टीमें हैं उनसे ग्रुप दौर के बाद टूर्नामेंट के आगे के मैचों में सामना नहीं होगा। भारत की मेजबानी में होने वाले विश्व कप की शुरुआत छह अक्टूबर से हो रही है जिसका फाइनल 28 अक्टूबर को खेला जाएगा।
मैं उम्मीद करूंगा की दोबारा इनसे सामना न हो
चिली को विश्व कप में इराक, इंग्लैंड और मैक्सिको के साथ ग्रुप-एफ में रखा गया है। इस ग्रुप की टीमें अपने सभी मैच यहां के साल्ट लेक स्टेडियम में खेलेंगी। चिली की टीम ने सोमवार को एक घंटे से थोड़ा ज्यादा अभ्यास किया। अभ्यास के बाद कोच ने संवाददाताओं से कहा, “सभी टीमें मुश्किल हैं। मैं उम्मीद करूंगा की दोबारा इनसे सामना न हो।”
also read : पीएम से नाराज अन्ना, साल के अंत तक करेंगे ‘आंदोलन’
टूर्नामेंट के लिए छह महीने पहले से तैयारी कर रही है
कोच ने कहा कि चिली इस टूर्नामेंट के लिए छह महीने पहले से तैयारी कर रही है। उन्होंने कहा, “हम पिछले छह महीनों से तैयारी कर रहे हैं। आपको समझना होता है कि यह अंडर-17 टीम है इसलिए आपको इन्हें सही तरीके से प्रशिक्षित करना होता है और इस अनुभव को आगे ले जाने के लिए तैयार करना होता है।”
अमेरिकी अंडर-17 चैम्पियनशिप में उपविजेता रही थी
चिली दक्षिण अमेरिकी अंडर-17 चैम्पियनशिप में उपविजेता रही थी। कोच उस टीम में चार बदलाव करते हुए भारत आए हैं। उन्होंने कहा, “चार नए खिलाड़ी हैं। देखते हैं कि वह कैसा प्रदर्शन करते हैं।”
खिलाड़ियों ने यहां आने से पहले टीम से बात की थी
कापुटो ने कहा कि चिली की सीनियर टीम के खिलाड़ी अर्टुरो विडाल, एलेक्सि सांचेज ने इस टीम को अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया है। इन खिलाड़ियों ने यहां आने से पहले टीम से बात की थी।
टूर्नामेंट के लिए 20 साल बाद क्वालीफाई किया
चिली ने भारत आने से पहले बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म ‘चक दे इंडिया’ देखी थी। कोच ने अंत में कहा, “इस बार ‘चक दे चिली’ होगा। हम कोलकाता में घर जैसा महसूस कर रहे हैं।”चिली ने इस टूर्नामेंट के लिए 20 साल बाद क्वालीफाई किया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)