यहां महिलाएं नहीं पैदा कर रही बच्चे, बूढ़ी हो रही आबादी

मरने वालों की संख्या ज्यादा-

0

नई दिल्ली: भारत और चीन जहाँ जनसँख्या के मामले में एक दूसरे से आहे पीछे है वहीँ अब एक रिपोर्ट के मुताबिक इस देश में जनसँख्या न बढ़ने के चलते चिंता में है. दक्षिण कोरिया में इस समय बूढ़ी होती आबादी चिंता का विषय बनी हुई है क्यूंकि यहाँ अब नए बच्चों का जन्म नहीं हो रहा है जिसके चलए यहाँ फर्टिलिटी रेट न्यूनतम स्तर पर चला गया है. यहाँ महिलाएं बच्चे नहीं पैदा कर रही है जिसके चलते आबादी लगातार घटती जा रही है. एक रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासा हुआ है कि 2025 पर यहाँ का फर्टिलिटी रेट .78 से गिरकर .25 पर पहुँच जायेगा.

आखिर क्यों कम हो रही जनसँख्या?

जानकारी के लिए बता दें कि किसी भी देश की जनसँख्या बरक़रार रखने के लिए बर्थ रेट 2.1 बरकरार रखना चहिये लेकिन दक्षिण कोरिया में आने वाले समय में ऐसी स्थिति बनती नहीं दिख रही है. क्यूंकि यहाँ की संख्या 51.75 मिलियन से गिरकर 36.22 मिलियन तक आ गई है. यानि 80 के दशक से यहाँ लगातार जनसँख्या में गिरावट देखी जा रही है. हालात ऐसे बनते जा रहे है कि अब उसे सेना में भर्ती करने के लिए सोचना पड़ रहा है कि नई भर्ती कैसे की जाएगी और यदि बच्चे पैदा नहीं हुए तो नौजवान की संख्या घाटी चली जाएगी.

मरने वालों की संख्या ज्यादा-

साउथ कोरिया के लिए चिंता का ट्रेंड यह भी है कि साल 2015 से ही लगातार इस देश की जनसंख्या गिरती जा रही है। इसके ऊपर 2020 के बाद से तो यहां मौतें ज्यादा हो रही है और नए बच्चों का जन्म उसकी तुलना में काम हो रहा है ऐसे में एक साथ बुढ़ापे और कम जनसंख्या की चुनौती का सामना करना पड़ रहा है.

वाराणसी में विनायक प्लाजा पहुंची ईडी की टीम, सम्मन देकर लौटी, होगी पूछताछ

इन देशों में भी चली आ रही समस्या

आपको बता दें कि इस मामले में केवल साउथ कोरिया ने ही नहीं बल्कि इसके साथ चीन, अमेरिका, जापान जैसे देश भी शामिल है. जहां जनसंख्या को लेकर समस्याएं पैदा हो चली हैं. एक रिपोर्ट में यह सामने आया है कि इन देशों की आबादी जल्दी बूढी हो रही है वहां भी नौजवानों की संख्या कम चल रही है इस समय युवाओं के मामले में भारत सबसे आगे हैं यही कारण है कि अब भारत दुनिया में सबसे अधिक जनसंख्या वाला देश है.

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More