ये है यूपी का अनोखा बच्चा…दूर दूर से लोग आते है देखने

0

यहां एक तीन साल के बच्चे के पूंछ निकली हुई है। कोई इसे ईश्वरीय चमत्कार तो कोई बजरंगबली के नाम से बुलाता है। इसे देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं। मां का कहना है, ”पहले तो पति ऑपरेशन के लिए राजी नहीं थे, लेकिन वो तैयार हुआ तो बेटे के साथ घर में सभी की तबीयत खराब होने लगी। ऐसे में अब ऑपरेशन कराने में डर लगता है कि कहीं कोई दिक्कत न हो जाए। मामला कौंधियारा विकास खंड कुकुढ़ी गांव का है।

also read : MNS की धमकी के बाद टलेगी फिल्म ‘टाइगर ज़िंदा है’ की रिलीज?

यहां के रहने वाले रामसुंदर यादव की शादी मई 2011 में कविता यादव के साथ हुई थी। 2 अक्टूबर 2014 में बेटे कृष्णा का जन्म हुआ। बच्चे पीठ की पर कमर के पास एक मांस का टुकड़ा निकला हुआ था। शुरू में घरवालों ने उसपर ध्यान नहीं दिया। लेकिन जैसे-जैसे बेटा बड़ा हुआ, वो टुकड़ा भी बढ़ता गया और पूंछ का आकर ले लिया। मां के मुताबिक, ”पति दिल्ली में प्राईवेट जॉब करते हैं, उनका आना भी कम ही होता है।

also read : बोरिंग हो गये हैं पीएम मोदी, ले ले रिटायरमेंट : जिग्नेश

पहले वो ऑपरेशन के लिए राजी नहीं था, लेकिन जब तैयार हुआ तो कोई न कोई रूकावट आ जाती है।” पड़ोसी सुनील कुमार का कहना है, ”पूंछ की वजह से हमलोग बच्चे को बजरंगबली के नाम से बुलाते हैं, इसे देखने लोग दूर-दूर से आते हैं। इसकी वजह से गांव को भी लोग जनने लगे हैं।”

क्या कहना है डॉक्टर का ?

एसआरएन हॉस्पिटल के डॉ विपुल कुमार ने बताया, ”ये हार्मोनल प्रॉब्लम है। 10- 20 हजार लोगों में एक केस ऐसा होता है। रेयर है, लेकिन कोई खतरनाक नहीं है। नार्मल ऑपरेशन करके उसे हटाया जा सकता है।””ध्यान इस बात का रखना होगा कि ऑपरेशन के बाद अगर फिर से बढ़ता है तो अंदरूनी ऑपरेशन करना पड़ेगा जो क्रिटि‍कल हो सकता है।”

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More