यहां दहेज में बेटियों को मिलते हैं जहरीले सांप
यूं तो आपने बहुत सुना होगा कि शादियों में दहेज लिया जाता है और दिया जाता है कभी-कभी लड़की वाले दहेज देते हैं तो कहीं पर लड़के वाले दहेज देते हैं। दहेज में लड़की को बहुत सारा सामान दिया जाता तो कहीं पर दहेज के तौर पर नकद राशि दी जाती है। वहीं देश के छत्तीसगढ़(Chhattisgarh) राज्य में एक ऐसा भी समाज है तहां पर दहेज के तौर पर लोग अपनी बेटियों को सांप दहेज में देते हैं।
दहेज में बेटी को दिये जाते हैं जहरीले सांप
सुनकर आप चौंक गए होंगे लेकिन हकीकत यही है। दुनिया में सबके अपने-अपने रीति-रिवाज होते हैं लेकिन ये रिवाज दुनिया में शायद इकलौता ऐसा रिवाज होगा जिसमें कोई बाप अपनी बेटी को दहेज में सांप देता है। अगर कोई बाप अपनी बेटी को शादी में सांप नहीं दे सकता है तो उसकी बेटी पूरी जिंदगी कुंवारी रह जाती है और कोई उससे शादी नहीं करता है।
यहां निवास करती है ये जनजाति
दरअसल, छत्तीसगढ़(Chhattisgarh) में एक ऐसी जनजाति रहती है जो अपनी बेटियों के शादी में सांप देती है। यहां पर परिवार का स्टेट्स उनके यहां पाले गए सांपों के आधार पर होती है। जिसके यहां जितने सांप होते हैं वो उतना ही अमीर माना जाता है। छत्तीसगढ़(Chhattisgarh) में सांवरा, कोर्राम और मंडावी जनजाति के लोगों के यहां पर ये रिवाज चलता है। इन जनजातियों के घरों में बच्चे सांप को खिलौने की तरह खेलते हैं।
Also read : ऐसे लिखी सफलता की कहानी, विदेश में खड़ी कर दी करोड़ों की कंपनी
अस्थाई घर बनाकर रहती है ये जनजाति
ये जनजाति अपना स्थाई घर नहीं बनाते हैं। ये पीरे राज्य में घूम-घूम कर रहते हैं जहां जाते हैं वहां पर अस्थाई घर बनाकर कुछ दिन रहते हैं फिर अपना घर उजाड़ कर चले जाते हैं। इनका घर पत्तों से या फिर प्लास्टिक के बने होते हैं। इनका पेशा सांप को पकड़कर लोगों का करतब दिखाते हैं और उसी से अपने परिवार का गुजारा करते हैं।
अपने परिवार का कर सकें गुजारा
इन परिवारों में बेटी की शादी पर 21-21 सांपों को देने की प्रथा है। शादी में ये लोग इसलिए सांप दहेज के तौर पर देते हैं ताकि वो आगे चलकर उन सांपों से लोगों को खेल दिखाकर अपना गुजारा कर सकें। इन समाज का कहना है कि अब धीरे-धीरे सांपों की संख्या कम हो रही है, जिससे गुजारा करना कठिन हो रहा है और बेटियों की शादी में भी समस्या होने लगी है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)