कोरोना जांच के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी, जानें पूरा प्रोसेस
कोरोना महामारी तेजी से पूरे देश में बढ़ती ही जा रही है। इससे संक्रमित मामलों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। इसी के चलते कोरोना की जांच के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है।
बता दें कि गौतमबुद्धनगर में शुक्रवार को जिला प्रशासन द्वारा एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया, जिससे कि जिले के निवासी हेल्पलाइन नंबर पर डायल करके कोरोना जांच के लिये अपॉइंटमेंट ले सकते हैं।
कोविड-19 परीक्षण को लेकर 8 मुख्य कलेक्शन केंद्र
स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कोविड-19 परीक्षण को लेकर 8 मुख्य कलेक्शन केंद्र जिले के निवासियों को उपलब्ध कराए गए हैं, जिसमें सामुदायिक केंद्र बिसरख, दादरी, और भंगेल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दनकौर और जेवर, सेक्टर 30 जिला अस्पताल, न्यू हॉस्पिटल बिल्डिंग सेक्टर 39 नोएडा, जिम्स ग्रेटर नोएडा है।
ये है हेल्पलाइन नंबर…
जिला निगरानी अधिकारी डॉ. सुनील दोहरे ने बताया, “अनुभव को सहज बनाने के लिए हमारे पास डॉक्टरों की विशेष टीम है, जो आपकी आवश्यकताओं का पता लगाएगी और प्रोटोकॉल के अनुसार परीक्षण अनुसूची प्राप्त करेगी। नंबर ‘1800419221’ डायल करके आपको 1 दबाना होगा। उसके बाद आपको अपनी आवश्यकताओं को बताना होगा। उसके बाद डॉक्टर आपको कॉल करेंगे और नमूने लेने की तारीख और समय देंगे।”
ऐसे होगी कोरोना की जांच…
सभी प्राथमिक मरीज और ऐसे मरीज जिन्हें हल्के बुखार के लक्षण हो वो अपनी कोरोना की जांच करा सकते हैं। आपके द्वारा प्रदान किए गए डाटा के आधार पर तय होगा कि आपकी कोरोना जांच होगी या नहीं। अगर जरूरत होगी तो आपकी जांच के लिए समय और तारीख तय की जाएगी। जिससे कि जरूरतमंदों को असुविधा और परीक्षण केंद्रों पर भीड़ नहीं हो।
वहीं, जिला प्रशासन ने शुक्रवार को विभिन्न सरकारी अस्पतालों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आम जनता के नमूने लेने शुरू कर दिए हैं। इसका मुख्य उद्देश्य सही वक्त पर संदिग्ध कोरोना मरीज का पता लगाकर उसका उपचार करना है। शुक्रवार को दनकौर शहर में भी बुजुर्ग नागरिकों की रेंडम कोरोना जांच कराई गई थी।
यह भी पढ़ें: कोरोना के बढ़ते आंकड़ों से देश हैरान, अब पीएम मोदी करेंगे ये काम!
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी का इंडिया इंक से आग्रह, कोरोना संकट को अवसर में बदलें
यह भी पढ़ें: कोरोना ने बदला काम करने का तरीका : पीएम मोदी