Helicopter Crash: अमेरिका में आज सुबह एक प्लेन क्रैश की घटना की बाद खलबली मच गई. यह हादसा रोनाल्ड रीगन वाशिंगटन नेशनल एयरपोर्ट के पास आसमान में एक पैसेंजर प्लेन की हेलिकॉप्टर से टक्कर होने से हुआ. हादसे में किसी के हताहत होने की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. बताया जा रहा है कि, हादसे के बाद प्लेन-हेलिकॉप्टर के मलबे पोटोमैक नदी में जा गिरे. हादसे के बाद से राहत बचाव कार्य जारी है. फायरबोट्स मौके पर मौजूद हैं.
प्लेन में 60 यात्री थे सवार…
बता दें कि, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जा रहा है कि- एयरपोर्ट के ऊपर यात्री विमान और हेलीकाप्टर के बीच टक्कर हुई जिसमें करीब 60 लोग सवार थे. हादसे से अंदाजा लगाया जा सकता है कि विमान में मौजूद सभी यात्रिओं की मौत हो सकती है लेकिन इस मामले में आधिकारिक पुष्टि नहीं है.
सोशल मीडिया में वायरल हो रहा वीडियो…
बता दें कि, हादसे के बाद से वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें देखा जा सकता है कि विमान ने रीगन एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान हेलीकॉप्टर को टक्कर मारी. इस टक्कर के बाद आग का गोला आसमान में दिखता है. इस बीच घटना के बाद सभी उड़ानें रोक दी गई हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. डोनाल्ड ट्रंप को भी इस हादसे की सूचना दे दी गई है.
सूत्रों का कहना है कि अमेरिकन एयरलाइन्स की फ्लाइट 5342 और ब्लैक हॉक हेलिकॉप्टर के बीच में यह टक्कर हुई है. बताया जा रहा है कि यह सेना का हेलिकॉप्टर था. वीडियो में देखा जा सकता है कि टक्कर के बाद विमान आग का गोला बन जाता है. आसमान में चिंगारी फूट जाती है.
ALSO READ : सर्दियों में बढ़ते वजन को कुछ ऐसे करें कंट्रोल, पढ़ें खबर
सभी के लिए प्रार्थना करें- अमेरिकी उपराष्ट्रपति
गौरतलब है कि हादसे के बाद अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म में पोस्ट किया और कहा कि- कृपया आज शाम रीगन हवाई अड्डे के पास हुई मध्य हवाई टक्कर में शामिल सभी लोगों के लिए प्रार्थना करें. हम स्थिति पर नजर रख रहे हैं. हमें अच्छे परिणाम की उम्मीद करनी चाहिए.