महाराष्ट्र में सियासी ड्रामा चरम पर, अब राज्यपाल ने NCP को बुलाया
महाराष्ट्र की राजनीति में पल-पल नए मोड़ आ रहे हैं।
शिवसेना द्वारा तय समय में सरकार बनाने का दावा पेश करने में विफल होने के बाद राज्य पाल ने तीसरी सबसे बड़ी पार्टी एनसीपी सरकार बनाने का न्योता दिया है।
सूत्रों का कहना है कि राज्यपाल ने एनसीपी को भी दावा पेश करने के लिए 24 घंटे का समय दिया है।
वहीं एनसीपी नेता अजित पवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, ‘राज्यपाल ने उन्हें मुलाकात के लिए बुलाया है, उनसे मुलाकात के बाद ही आगे की तस्वीर साफ होगी।’
सरकार गठन पर तस्वीर फिलहाल साफ होती नहीं
महाराष्ट्र में सरकार गठन पर तस्वीर फिलहाल साफ होती नहीं दिख रही है।
दिल्ली में कांग्रेस की दूसरी बैठक खत्म हो चुकी है जिसमें महाराष्ट्र के तमाम नेता पहुंचे थे।
इस बैठक में भी शिवसेना को समर्थन देने पर कोई फैसला नहीं किया जा सका है।
कांग्रेस अब एनसीपी से चर्चा कर अपना निर्णय लेगी।
उधर, राज्यपाल ने सरकार गठन के लिए शिवसेना को और वक्त देने से इनकार कर दिया है।
हालांकि शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने कहा कि वह राज्य में सरकार बनाने के लिए तैयार हैं।
लेकिन अन्य दलों का समर्थन पत्र हासिल करने में वक्त लग रहा है।
कांग्रेस से बात कर NCP लेगी फैसला
एनसीपी प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा कि नतीजों के 18 दिन बाद भी अब तक सूबे में सरकार नहीं बन पाई है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस से बात कर ही हम सरकार गठन को लेकर मंगलवार को कोई फैसला लेंगे।
पार्टी नेता ने कहा कि इस बारे में सोनिया गांधी से भी चर्चा की जाएगी।
शिवसेना राज्यपाल के सामने विधायकों का समर्थन पत्र देने में नाकाम
महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना राज्यपाल के सामने विधायकों का समर्थन पत्र देने में नाकाम रही हैं।
वहीं बीजेपी तो पहले ही संख्याबल की वजह से सरकार बनाने से इनकार कर चुकी है.।
महाराष्ट्र में सरकार गठन पर फंचा पेच
शिवसेना को राज्यपाल ने नहीं दिया और वक्त
कांग्रेस अब एनसीपी से फिर करेगी चर्चा
शिवसेना को समर्थन पर कांग्रेस में फैसला नहीं
राज्यपाल ने शिवसेना को दो दिन का समय देने से किया इनकार।
कहा- समर्थन पत्र क्योँ नहीं सौंपा था ?
शरद पवार सहित एनसीपी के पांच नेता राजभवन गये।
मामला हुआ पेचीदा।
24 घंटे का समय दिया गया।
यह भी पढ़ें: भाजपा के बाद राज्यपाल ने शिवसेना को दिया सरकार बनाने का न्योता
यह भी पढ़ें: शिवसेना नेता संजय राउत ने साधा BJP पर निशाना, बोले – कांग्रेस से दुश्मनी नहीं
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)