CWG 2018: हीना सिद्धू ने लगाया गोल्ड पर निशाना, भारत की झोली में 11 स्वर्ण

0

हीना सिद्धू(Heena Sidhu) ने राष्ट्रमंडल खेलों में महिलाओं की 25 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में नए कॉमनवेल्थ गेम्स के रेकॉर्ड के साथ पीला तमगा जीतकर निशानेबाजी में भारत को तीसरा गोल्ड दिलाया। हीना का फाइनल स्कोर 38 रहा जिनमें से दो सीरीज में उसने परफेक्ट पांच का स्कोर किया।

Also Read : CWG 2018:  जीतू राय को 10 मीटर एयर पिस्टल में मिला गोल्ड

मनु भाकर ने भी जीता  था स्वर्ण पदक

ऑस्ट्रेलिया की एलेना गालियाबोविच दूसरे स्थान पर रही। हीना(Heena Sidhu) ने इससे पहले 10 मीटर एयर पिस्टल में भी रजत पदक जीता था जिसमें मनु भाकर को स्वर्ण पदक मिला था। इससे पहले गत सिल्वर मेडलिस्ट गगन नारंग पुरूषों के 50 मीटर राइफल प्रोन में सातवें और पहली बार इन खेलों में उतरे चैन सिंह चौथे स्थान पर रहे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More