भारी बारिश बन रही मुसीबत, 35 जिलों में अलर्ट
देशभर इंद्रदेव की कृपा जमकर बरस रही है, जिसका नतीजा यह है कि, अब यह बारिश मुश्किल का सबब बनती जा रही है. इसका प्रमाण असम में आई बाढ़ साफ बयान करती है. वहीं उत्तर प्रदेश में भी पिछले कई दिनों से जारी बारिश से अब कई जिलों में बाढ़ जैसे हालत बन गए है. दूसरी ओर उत्तराखंड, नेपाल से छोड़े गए पानी की वजह से प्रदेश के 16 जिलों के 923 गांव जलमग्न हो गए हैं.
इससे लोगों के जनजीवन पर भारी असर पड़ा है. इसी बीच मौसम विभाग ने आज यानी शुक्रवार को भी प्रदेश के ज्यादातर जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है. विभाग ने 35 जिलों के लिए अलर्ट भी जारी किया है. बारिश का यह सिलसिला अगले कई दिनों तक जारी रहेगा.
इन जिलों में गर्मी – उमस से परेशान रहे लोग
आज गरज चमक से बारिश होगी इस समय पूरे राज्य में मानसून सक्रिय है. कई दिनों से राज्य के सभी जिलों में बहुत बारिश हुई है. मौसम विभाग ने कहा था कि बृहस्पतिवार को अधिकांश जिलों में बारिश होगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. सिर्फ बादल मंडराते रहे. कल राज्य के कुछ पूर्वी भागों (गोरखपुर, वाराणसी, गाजीपुर, बलिया) में बारिश हुई. गर्मी ज्यादातर हिस्सों में बारिश के बाद भी लोगों को परेशान कर रही है. इसकी वजह से सुबह वाराणसी में तापमान 37 डिग्री सेल्सियस था. उधर शुक्रवार को मौसम विभाग ने राज्य के अधिकांश भागों में गरज चमक के साथ बारिश का अनुमान लगाया है.
इन जिलों में जमकर बरसेंगे बादल
मौसम विभाग ने कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, सोनभद्र, चंदौली, वाराणसी और आसपास के इलाकों में गरज चमक के साथ भारी बारिश की संभावना को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही फतेहपुर, प्रतापगढ़, बस्ती, बहराइच, लखीमपुर, सीतापुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुलतानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, हरदोई, कन्नौज, अलीगढ़, हाथरस, कासगंज, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और आसपास के जिलों में भारी बारिश के साथ वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है.