गर्मी से राहत ! यूपी में तेजी आंधी के साथ बारिश और ओलावृष्टि की संभावना
अगले कुछ घंटों में पहाड़ों पर सक्रिय विक्षोभ और मैदानों में विकसित होने वाले विभिन्न मौसमी सिस्टम का असर दिखने को मिलने वाला है. इसके साथ ही छुटपुट बूंदों से पूर्व-मानसूनी शुरू होगी, जो 14 अप्रैल को उत्तर प्रदेश भर में फैल जाएगी. इसका सबसे बड़ा असर उत्तरी उत्तर प्रदेश में होने की संभावना है. इसमें 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज चक्रवाती हवाओं के साथ भारी बारिश और कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि की आशंका जताई जा रही है. वहीं मौसम विभाग ने कहा कि व्यापक प्रभाव वाले सिस्टम पर इसका असर देखने को मिलेगा.
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
इसको लेकर मौसम विभाग का कहना है कि, मौसम बदलाव का असर कुछ स्थानों पर गुरूवार से देखने को मिलने लगा है. तराई इलाकों में हल्की बौछार पड़ी है. वहीं बाकी के हिस्सों में बादल छाए रहे हैं. इसी क्रम में आज रात तक ये सिस्टम अधिक प्रभावी होंगे और काले बादलों का क्षेत्र बढ़ सकता है.
13 अप्रैल को बारिश अधिक होगी और 14 अप्रैल को यह अपने चरम पर पहुंच जाएगी. निजी एजेंसी स्काईमेट वेदर के अनुसार 14 अप्रैल को पूरे उत्तर प्रदेश में आंधी आने के साथ बारिश भी होगी. हालांकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश की तुलना में पूर्वी उत्तर प्रदेश में आंधी-बारिश की त्रीवता कम होगी. इस मौसमी व्यवस्था का सबसे अधिक असर दिल्ली, एनसीआर, राजस्थान, पंजाब और पश्चिमी उत्तर प्रदेश पर रहेगा. वहीं ऊंची जगहों पर भी बर्फबारी और बारिश की संभावना जताई जा रही है.
छह डिग्री तक गिर सकता है तापमान
मौसम विभाग के अनुसार, 12 अप्रैल को दिन का तापमान लगभग 39 डिग्री रहने की संभावना है. वहीं 13 अप्रैल को दिन का तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और 14 अप्रैल को 35 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. यह 15 अप्रैल को 34 डिग्री सेल्सियस हो सकता है. इससे लोगों को बहुत राहत मिलेगी तथा न्यूनतम तापमान में भी गिरावट हो सकती है.
Also Read: Rameshwaram Cafe Blast Case: एनआईए ने हमलावर को किया गिरफ्तार
किसानों पर पड़ेगा बुरा असर
13 और 14 अप्रैल को आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, जो किसानों को परेशान कर रहा है. इसका कारण है कि गेहूं, सरसों और आम की फसल को आंधी और बारिश से भारी नुकसान होता है. ऐसे में किसानों ने प्रभावी क्षेत्र में इन दिनों गेहूं और सरसों की कटाई शुरू कर दी है. दूसरी ओर आम पर भी बौर आ गयी है जिसको देख किसानों के माथे पर पसीना निकलने लगा है. दूसरी ओर आंधी व बारिश की संभावना को देखते हुए किसान अपनी पकी फसल को घर लाने के लिए पूरी मेहनत लगा रहे हैं. इस बीच, मौसम विभाग ने 13 और 14 अप्रैल को भारी बारिश और आंधी का अलर्ट जारी किया है. इसे देखते हुए किसानों का दिल धड़कने लगा है.