राहुल गांधी मानहानि मामले की टली सुनवाई…
एमपी – एमएलए कोर्ट में राहुल गांधी के खिलाफ चल रहे मानहानि मामले की होने वाली सुनवाई आज गुरुवार को टल गयी है. इसके साथ ही अब इस मामले की अगली सुनवाई 14 मई को होगी. हालांकि, सुनवाई को लेकर पहले ही संदेह जारी किये जा रहे थे, क्योंकि विशेष न्यायालय में न्यायाधीश का पद इन समय रिक्त चल रहा है, जिसकी वजह से ये अनुमान पहले ही लगाया गया था और अंत में यह सुनवाई इस वजह से टालनी ही पड़ी है.
विशेष लोक अभियोजक ने कही ये बात
विशेष लोक अभियोजक वैभव पांडेय ने इस मामले में कहा है कि, ”भाजपा नेता विजय मिश्र ने सांसद राहुल गांधी पर परिवाद दायर किया है आरोप है कि उन्होंने कर्नाटक की एक जनसभा में गृह मंत्री अमित शाह को हत्यारा कहा था, जिस जस्टिस लोया के मामले में उन्होंने वक्तव्य दिया, उसमें सर्वोच्च न्यायालय ने शाह को निर्दोष घोषित कर दिया था. उनका यह बयान मानहानि के लिए पर्याप्त मानकर मुकदमा चलाया जा रहा है”
Also Read: LokSabha Elections: कैसरगंज लोकसभा सीट से बाहुबली सांसद बृजभूषण का कटा टिकट !
मामले की सुनवाई पर कोर्ट में मौजूद होंगे राहुल
हालांकि, इस मामले में राहुल गांधी ने न्यायालय में आकर अपनी जमानत करवा ली है, जिसके चलते उन्हें प्रत्येक पेशी पर उपस्थित न होने की छूट दी गयी है, लेकिन इस मामले में अपने आरोपों के जवाब देने के लिए उन्हें कोर्ट में आना अनिर्वाय है. परिवादी के वकील संतोष पांडेय ने राहुल के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किए जाने का आग्रह करते हुए प्रार्थना पत्र भी जारी किया था, उसकी सुनवाई भी नए मजिस्ट्रेट की नियुक्ति के बाद शुरू होगी. हालांकि, इस दौरान राहुल गांधी पेशी पर आने संबंधी कोई सूचना नहीं दी गयी थी.