कोविड: भारत आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को लेकर स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने जारी किये नये दिशानिर्देश

0

चीन में ओमिक्रॉन के सब-वेरिएंट BF.7 ने तबाही मचाई हुई है. BF.7 वेरिएंट की वजह से रोज हजारों की संख्या में संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. हालात, इतने गंभीर हैं कि मरीजों को इलाज के लिए अस्पतालों में बेड तक नहीं मिल रहे हैं. इसी बीच BF.7 वेरिएंट ने भारत में भी दस्तक दे दी है. इसको लेकर भारत के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने कोविड-19 को फैलने से रोकने के उपायों के बारे में कार्यालयों के लिए दिशा-निर्देश जारी किये है.

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों को आने वाले त्योहारों के मौसम और नए साल के जश्न को ध्यान में रखते हुए ‘टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट एंड वैक्सीनेशन’ पर ध्यान केंद्रित करने और मास्क पहनने, हाथ की स्वच्छता और शारीरिक दूरी बनाए रखने के लिए कोविड-19 के उचित व्यवहार का पालन करने का निर्देश दिया है.

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के अनुसार, टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट-टीकाकरण और कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन करना कोविड प्रबंधन के लिए परीक्षित रणनीति बनी हुई है. राज्यों को निगरानी प्रणाली मजबूत करने की सलाह. परीक्षण बढ़ाएं और अस्पताल के बुनियादी ढांचे की तैयारी सुनिश्चित करें.

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के अनुसार, केवल ऐसे कर्मचारियों या आगंतुकों को ही कार्यालय में प्रवेश की अनुमति होगी, जिनमें कोविड-19 के लक्षण नहीं होंगे. इसके अलावा, जीनोम सिक्वेंसिंग, मास्क की अनिवार्यता और एयरपोर्ट्स पर विदेश से आने वाले यात्रियों की रेंडम जांच के आदेश जारी किये गए है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने कोविड-19 की स्थिति और तैयारियों पर राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक की. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने राज्यों को सतर्क रहने और कोविड-19 प्रबंधन के लिए सभी तैयारियां रखने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्यों को सहयोगात्मक भावना से काम करने की जरूरत है, जैसा कि हमने पिछली बार कोविड के उछाल के दौरान किया है.

जानें नये दिशा निर्देशों के बारे में…

एयरपोर्ट आगमन पर डी-बोर्डिंग उचित शारीरिक दूरी सुनिश्चित करते हुए की जानी चाहिए.
एक फ्लाइट में कुल यात्रियों के 2 प्रतिशत उप वर्गों के आगमन पर रैंडम टेस्ट किया जाए.
यात्रियों की पहचान एयरलाइन करेगी, फिर चाहे वो अलग-अलग देशों के ही क्यों न हों.
यात्रियों का टेस्ट होने के बाद वो अपने सैंपल को जमा करेंगे. उन्हें एयरपोर्ट से जाने की अनुमति दे दी जाएगी.
पॉजिटिव आने वाले यात्रियों की रिपोर्ट को एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम के साथ shoc.idsp@ncdc.gov.in पर साझा किया जाएगा. जिससे कि आगे की कार्रवाई के लिए इसे संबंधित राज्य या उस क्षेत्र के साथ इसको शेयर किया जा सके.
अगर किसी यात्री का टेस्ट पॉजिटिव आता है तो उसके सैंपल INSACOG प्रयोगशाला नेटवर्क में जीनोमिक परीक्षण के लिए भेजे जाने चाहिए.
12 वर्ष से कम आयु के बच्चों को आगमन के बाद अनियमित परीक्षण से छूट दी गई है.
यह व्यवस्था शनिवार (24 दिसंबर, 2022) को सुबह 10:00 बजे से लागू हो जाएगी.

 

Also Read: चीन में कोरोना से हाहाकार, पीएम मोदी ने भारत को किया अलर्ट, विदेश यात्रियों के लिए जारी एडवाइजरी

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More