देश में पिछले 24 घंटों में घातक कोरोनावायरस के 553 नए मामले सामने आए हैं। वहीं राहत की बात ये है कि इस दौरान 1,074 रोगी ठीक होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोविड़-19 महामारी को लेकर ताजा आंकड़े जारी करते हुए ये जानकारी दी।
तीसरा लॉकडाउन शुरु-
बता दें कि इस महामारी को रोकने के लिए आज से देश में तीसरा लॉकडाउन शुरु हो गया है लेकिन इसमें सरकार ने प्रतिबंधों में कई ढील दी हैं और लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग समेत अन्य सावधानियां बरतने को कहा है।
UP में बढ़ रही मरीजों की संख्या-
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। रविवार को 139 नए मामले मिलने के बाद कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 2722 हो गई है। वहीं कोरोना संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 45 हो गया है। प्रदेश के 64 जिले संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं।
यह भी पढ़ें: भारत में बढ़ी कोरोना मरीजों की संख्या, अब तक इतनों की मौत
यह भी पढ़ें: अब गांव-गांव और घर-घर होगी कोरोना संक्रमण की जांच
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]