दलितों पर अत्याचार के मामले है कि थमने का नाम नहीं ले रहे है। ताजा मामला हरियाणा का सामने आया है। दो दलितों को भीड़ ने जमकर पीटा और परेड निकाली। दलितों पर ईश निंदा के आरोप में भीड़ ने उनकी जमकर पिटाई कर दी है। दलितों की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। एक समाचार के मुताबिक सुनील और ढोलू नाम के दलित युवक फतेहाबाद जिले के चिनदाद गांव के रहने वाले है।
गुरु के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया था
सुनील धारनिया गांव का रहने वाला है जबकि ढोलू चिनदाद गांव का रहने वाला बताया जा रहा है। पीटे गए युवकों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। बिश्नोई समाज के संदीप नाम के शख्स ने दोनों युवकों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस में दर्ज शिकायत में बताया गया कि ईश-निंदा के आरोपी दोनों युवक बिश्नोई समाज के गुरु जांभेश्वर के खिलाफ उल-जलूल बोल रहे थे। संदीप ने पुलिस को वह ऑडियो क्लिप भी मुहैया कराई जिसमें बिश्नोई समाज के गुरु के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया था।
Also Read : सरकार की नाकामियों के खिलाफ आज राहुल करेंगे अनशन
संदीप की शिकायत के आधार पर पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 295 ए (ईश-निंदा) और 298 (धार्मिक भावनाओं को जानबूझकर चोट पहुंचाने का प्रयास) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। सूत्रों के मुताबिक ईश-निंदा के आरोपी दलित युवकों को पीटने वाले लोग बिश्नोई समाज के थे। फतेहाबाद के डीएसपी गुरदयाल सिंह ने कहा कि पुलिस ने पिटाई वाला वीडियो बरामद कर लिया है और तथ्यों की पुष्टि की जा रही है।डीएसपी गुरदयाल सिंह ने कहा- हमने दो ईश-निंदा की शिकायत के चलते दो दलितों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
बदलाव के विरोध में भारत बंद का आह्वान किया था
अब हमने वीडियो बरामद कर लिया है जिसमें वे पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो के आधार पर आरोपी की पहचान की जाएगी और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि बीते कुछ दिनों से देश के कई हिस्सों से दलित उत्पीड़न की खबरें आ रही हैं। बीते दिनों 2 अप्रैल को किए गए भारत बंद के बाद से ऐसी खबरों में खासा इजाफा देखा जा रहा है। दलित संगठनों ने सुप्रीम कोर्ट के द्वारा एससी/एसटी एक्ट में किए गए बदलाव के विरोध में भारत बंद का आह्वान किया था। पूरे प्रदेश में इस विरोध का असर देखने को मिला था।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)