इनको देश विरोधी बातों की आदत…, राहुल के बयान पर शाह का पलटवार
नई दिल्ली: कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी इस समय तीन दिवसीय अमेरिका दौरे पर हैं. इस दौरान राहुल के द्वारा दिए गए आरक्षण के बयान को लेकर अब बवाल मचा हुआ है. इसी बीच राहुल गांधी के बयान पर अब गृहमंत्री अमित शाह ने पलटवार किया है. शाह ने कहा कि भारत को बांटने की साजिश रचने वालों और देश विरोधी बयान देना राहुल गांधी और कांग्रेस की आदत बन गई है.
गृहमंत्री ने साधा निशाना…
गौरतलब है राहुल गांधी के बयान पर भाजपा के वरिष्ठ नेता और गृहमंत्री अमित शाह ने निशाना साधा है. शाह ने सोशल मीडिया “X” पर पोस्ट किया और कहा कि- आरक्षण को समाप्त करने की बात कह कर राहुल गांधी ने कांग्रेस का आरक्षण विरोधी चेहरा एक बार फिर से देश के सामने लाने का काम किया है. मन में पड़े विचार और सोच किसी न किसी माध्यम से बाहर आ ही जाते हैं.
मैं राहुल गांधी को बताना चाहता हूं कि जब तक भाजपा है, आरक्षण को कोई छू भी नहीं सकता और देश की एकता के साथ कोई खिलवाड़ नहीं कर सकता.
देश की सुरक्षा और भावना को हमेशा किया आहतः शाह
देश विरोधी बातें करना और देश को तोड़ने वाली ताकतों के साथ खड़े होना राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी की आदत सी बन गई है. चाहे जम्मू-कश्मीर में JKNC के देशविरोधी और आरक्षण विरोधी एजेंडे का समर्थन करना हो, या फिर विदेशी मंचों पर भारत विरोधी बातें करनी हो, राहुल गांधी ने देश की सुरक्षा और भावना को हमेशा आहत किया है. भाषा से भाषा, क्षेत्र से क्षेत्र और धर्म से धर्म में भेदभाव लाने की बात करना राहुल गांधी की विभाजनकारी सोच को दर्शाता है.
ALSO READ: कोलकाता रेप कांड से योगी सरकार ने लिया सबक, जारी की डॉक्टरों के लिए सुरक्षा गाइडलाइंस…
क्या बोले थे राहुल गांधी ?…
बता दें कि अमेरिका गए राहुल गांधी ने वहां छात्रों से बातचीत करते हुए कहा था कि RSS कुछ धर्मों, भाषाओं और समुदायों को अन्य की तुलना में कमतर मानता है. उन्होंने कहा कि भारत में राजनीति के लिए नहीं बल्कि इसी बात की लड़ाई लड़ी जा रही है. सबसे पहले आपको यह समझना होगा कि लड़ाई किस बारे में है. कांग्रेस नेता ने कहा कि लड़ाई इस बात की है कि क्या एक सिख को भारत मे पगड़ी या कड़ा पहनने का अधिकार है या नहीं. या एक सिख के रूप में वह गुरुद्वारा जा सकते हैं या नहीं.