Semicon India 2024: इंडिया एक्सपो मार्ट का PM MODI ने किया उद्घाटन, कई विदेशी कम्पनियां होंगी शामिल

सेमिकान इंडिया के आयोजन में 17 देशों के 255 प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे

0

Noida: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज इंडिया एक्सपो मार्ट में शुरू होने वाले तीन दिवसीय सेमीकॉन इंडिया-2024 का उद्घाटन किया. इस मौके पर उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे. इस आयोजन में सीएम योगी इन्वेस्टर्स के साथ वन टू वन दो सेशन में हिस्सा लेंगे. तीन दिवसीय .

Semicon India 2024 - Sanskriti IAS

ईको सिस्टम के विकास का मार्ग होगा प्रशस्त

बता दें कि, इस कार्यक्रम का आयोजन संयुक्त रूप से सेमीकॉन इंडिया-2024 इलेक्ट्रानिका इंडिया और प्रोडक्ट्रानिका इंडिया के द्वारा आयोजित किया जा रहा है. यह दक्षिण-पूर्व एशिया के सबसे बड़े इलेक्ट्रानिक्स उद्योग मेले में से एक है. कहा जा रहा है कि इस आयोजन में विभिन्न देशी और विदेशी कंपनियों का आगमन होगा.

भारत को सेमीकंडक्टर बनाने के लिए वैश्विक केंद्र की परिकल्पना…

पीएमओ के मुताबिक, भारत को सेमीकंडक्टर बनाने के लिए वैश्विक केंद्र की परिकल्पना की गई है. पीएम मोदी का दृषिकोण है कि भारत को सेमीकंडक्टर, मैन्युफैक्चरिंग और डिज़ाइन और टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट के लिए एक वैश्विक केंद्र स्थापित किया जाए. इस दृष्टि के अनुसार, शॉपिंग द सेमीकंडक्टर फ्यूचर ” थीम पर आयोजित किया गया है.

डिजिटल युग का आधार’ है सेमीकंडक्टर…

डिजिटल युग का आधार’ है सेमीकंडक्टर…

सेमीकॉन इंडिया के आयोजन की पूर्व संध्यास पर मंगलवार को सेमीकंडक्टर राउंडटेबल के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेमीकंडक्टर को डिजिटल युग का आधार बताया. उन्होंडने कहा था कि लोकतंत्र और टेक्नोलॉजी को मिलकर मानवता के हित के लिए काम करना चाहिए. भारत के पास सेमीकंडक्टर सेक्टर का ताकतवर देश बनने की सभी क्षमताएं हैं. हम भारत में ज्यादा से ज्यादा संख्या में सेमीकंडक्टर बनाकर न सिर्फ अपनी जरूरतें पूरी करेंगे बल्कि दुनिया को सप्लाई भी करेंगे.

पूरी दुनिया का ध्यान भारत परः अश्विनी वैष्णव

गौरतलब है कि कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने कहा, ‘पूरी दुनिया की सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री का ध्यान अब भारत पर है. यह हमारे लिए एक शानदार मौका है. भारत की सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री का भी सरकार पर पूरा भरोसा है. कई ग्लोबल कंपनियां भी अब हमारे यहां निवेश करना चाहती हैं. आज से पहले ऐसे अवसर भारत में कभी उपलब्ध नहीं थे.’

ALSO READ: कवन क़सूर फ़िल्म से मिलेगा भोजपुरी का पुराना गौरव

कार्यक्रम में यह कम्पनियां करेंगी शिरकत…

जानकारी के मुताबिक इस सेमिकों इंडिया 2024 में दुनिया की जो कम्पनियां हिस्सा ले रही है उसमें सेमी (SEMI), माइक्रोन (Micron), NXP, PSMC, IMEC, रेनेसास (Renesas), TEPL, टोक्यो इलेक्ट्रॉन (Tokyo Electron), टावर (Tower), सिनोप्सिस (Synopsys), केडेन्स (Cadence), रैपिडस (Rapidus), जैकब्स (Jacobs), JSR, इंफीनियोन (Infineon), अडवांटेस्ट (Advantest), टेराडायन (Teradyne), एप्लाइड मटेरियल्स (Applied Materials), लाम रिसर्च (Lam Research), मर्क (Merck), सीजी पावर (CG Power) और कायनेस टेक्नोलॉजी (Kaynes Technology) शामिल हैं.

ALSO READ: भेड़ियों के आतंक से राहत नहीं, अब 11 साल की बच्ची बनी शिकार…

दुनिया के हालात खराब हों तो आप भारत पर दांव लगाएं…

सेमीकॉन इंडिया 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत दुनिया का 8वां देश है जहां ग्लोबल सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री से जुड़ा ये भव्य आयोजन हो रहा है. ये आयोजन भारत में होने का सही समय है.
उन्होंडने कहा, ‘आज का भारत दुनिया को भरोसा देता है कि “जब दुनिया के हालात खराब हों तो आप भारत पर दांव लगा सकते हैं”.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More