जज्बे को सलाम: भावना पैरों से करती है सारे काम

0

उड़ान पंखों से नहीं बल्कि हौसलों से होती है। इस बात को कोंडागांव की भावना ने साबित कर दिखाया है। जन्म से ही विकलांग होने के कारण कई तरह की परेशानियां झेलनी पड़ी, बावजूद भावना ने हार नहीं मानी और साबित कर दिया कि दिल में लगन हो तो कुछ भी नामुमकिन नहीं है।

कहते हैं, हौसला बुलंद हो तो सबकुछ आसान हो जाता है। ऐसा ही फरसगांव में अपने एक रिश्तेदार के यहां रहकर पढ़ाई करने आई भावना साहू ने कर दिखाया है। जन्म से ही विकलांग होने के कारण उसे कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा, पर उसने हार नहीं मानी। परेशानियों से लड़ते हुए उसने अपनी पढ़ाई जारी रखी। अब वह कक्षा छह में पहुंच गई है।

ये भी पढ़ें:  इस गांव में 50 साल से एक भी बच्चे का नहीं हुआ जन्म !

फरसगांव के सरस्वती शिशु मंदिर की छात्रा भावना के माता-पिता गरीब हैं। गरीब परिवार से होने के कारण भावना का इलाज समय रहते नहीं हो पाया। उसके दोनों हाथों ने काम करना पूरी तरह से ही बंद कर दिया। भावना ने अपनी इस कमजोरी को कभी अपनी पढ़ाई में बाधा नहीं बनने दिया।

भावना ने बताया कि बड़े होकर वह डॉक्टर बनकर अपने जैसों की सेवा करना चाहती है। जब कुदरत ने हाथ में मजबूती नहीं दी, तो उसने अपने पैरों को अपना हाथ बना लिया। वह अब इन्हीं के सहारे अपने दैनिक जीवन के हर कार्य करने के साथ ही पैरों के सहारे ही पढ़ने-लिखने के साथ भोजन भी करती है।

ये भी पढ़ें: एक ऐसा गांव जहां पैदा होते है दिव्यांग बच्चे!

भावना के माता-पिता कुली-मजदूरी कर दो वक्त का भोजन जुटा पाते हैं। ऐसे में तीन बच्चों का पालन-पोषण, उन्हें अच्छी तालीम दिला पाना उनके वश की बात नहीं थी। भावना के पढ़ने-लिखने की ललक को देखते हुए फरसगांव में रहने वाली बुआ भावना को अपने पास ले आई और उसका दाखिला नगर के अच्छे स्कूल में करवा दिया।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More