Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
फ़तेहपुर जिले के हसवां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को प्रदेश से आयी चिकित्सको की टीम ने पहला सर्वश्रेष्ठ स्थान दिया है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बनी हर्बल पुष्प वाटिका, प्रसूताओं के लिए स्तनपान कक्ष, आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित प्रसव कक्ष, बायो कचड़ा निस्तारण कक्ष जैसी सुविधाएं किसी प्राइवेट अस्पताल को मात दे रही है।
मिल चुका है प्रशस्ति पत्र एवं इनाम
यह सब वंहा तैनात प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ अनुपम सिंह और उनके स्टाफ की मेहनत और प्रयास से संभव हो पाया है। इसके लिए स्वाथ्य निदेशालय में डॉ अनुपम सिंह को दो लाख नकद धनराशि और प्रशस्ति पत्र के साथ सम्मानित भी किया जाएगा।
उपलब्ध हैं ये सुविधाएँ
प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ अनुपम कुमार सिंह ने बताया जो मरीजों की जरुरत की सारी बुनियादी सुविधाएँ उपलब्ध है। स्वास्थ्य केंद्र 24 घण्टे इमरजेंसी सुविधाएँ उपलब्ध है। स्वास्थ्य परिसर में बनी हर्बल पुष्प वाटिका से दवा बनाना, प्रसूताओं के लिए स्तनपान कक्ष, आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित प्रसव कक्ष, बायो कचड़ा निस्तारण कक्ष, छोटे बच्चो के लिए एलईडी टीवी जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं। यह सब मेरे साथ समस्त स्टॉफ की मेहनत व् लगन से संभव हो सका है।