हसीन जहां ने गुजारा भत्ता के लिए शमी से की हर महीने 10 रुपए लाख की मांग

0

एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स और घरेलू हिंसा के आरोपों के बाद क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने अब अपने पति के खिलाफ अलीपुर में हर महीने 10 लाख रुपये गुजारा भत्ते की मांग करते हुए केस दर्ज किया है। उन्होंने अपने और अपनी बेटी के भरण पोषण के लिए भत्ते की मांग की है। घरेलू हिंसा ऐक्ट 2005 के तहत दर्ज केस की सुनवाई करते हुए अलीपुर कोर्ट के तीसरे न्यायिक मैजिस्ट्रेट ने शमी और अन्य आरोपियों से समन मिलने के 15 दिन के अंदर कोर्ट के सामने पेश होने के लिए कहा है।

4 मई को होगी अगली सुनवाई

जहां के वकील जाकिर हुसैन ने बताया, ‘मैजिस्ट्रेट ने हमारी याचिका सुनी और दूसरे पक्ष को कारण बताओ नोटिस जारी किया। अगली सुनवाई 4 मई को है।’ हसीन जहां मंगलवार को सुबह करीब 10:30 बजे कोर्ट पहुंचीं। यहां उन्होंने पति शमी, उनकी मां अंजुमन आरा बेगम, बहन सबीना अंजुम, भाई मो.हसीब अहमद और हसीब की पत्नी शमा परवीन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

Also Read : ‘वर्ल्ड कप 2019 जीतने पर ऑक्सफर्ड स्ट्रीट पर शर्ट उतारकर घूमेंगे विराट’

इन सबके खिलाफ 8 मार्च को भी जहां ने जाधवपुर पुलिस स्टटेशन में शिकायत दर्ज कराई थी। जाकिर ने बताया कि यह केस पहले के केस से अलग है। उन्होंने कहा कि शमी ने जहां को कोई पैसे नहीं दिए हैं। उन्होंने एक लाख का चेक दिया था जो बाउंस हो गया था। अब जहां के पास खर्च चलाने के लिए भी पैसे नहीं हैं।

शमी सालाना कमाई 100 करोड़

उन्होंने कोर्ट से कहा कि शमी हर साल लगभग 100 करोड़ रुपये कमाते हैं, इसलिए उनके लिए जहां को पैसे देने में कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि परिवार का ध्यान रखना शमी का फर्ज है। इसलिए 7 लाख रुपये हर महीने जहां और तीन लाख रुपये बच्चे के लिए मांगे गए हैं। पुलिस इस मामले में शमी के गांव अमरोहा जाकर पूछताछ कर चुकी है लेकिन शमी से अभी पूछताछ नहीं की गई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More