शमी पर हसीन का नया आरोप

Hasin

भारतीय पेस बोलर मोहम्मद शमी पर उनकी पत्नी हसीन जहां की तरफ से लगाए गए आरोपों की लिस्ट में एक नया आरोप जुड़ गया है। हसीन ने शनिवार को शमी पर आरोप लगाया कि उन्होंने भारतीय टीम में खेलने के लिए अपनी उम्र को लेकर गलत दस्तावेज पेश किए हैं। हसीन ने अपने फेसबुक पेज पर शमी के ड्राइविंग लाइसेंस की तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें शमी की उम्र 03.05.1982 लिखी हुई है। हालांकि, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की आधिकारिक वेबसाइट पर शमी के प्रोफाइल में उनके जन्म की तारीख 03.05.1990 दी गई है, जिसके हिसाब से फिलहाल उनकी उम्र 27 वर्ष 237 दिन है।

हसीन के दस्तावेज में 36 साल के शमी

हसीन द्वारा पेश दस्तावेज अगर सही माने जाएं तो शमी की उम्र अभी करीब 36 साल बनती है, जो इस क्रिकेटर की बताई गई उम्र से सीधे नौ साल ज्यादा है। हसीन ने अपने पोस्ट में लिखा है कि शमी ने बीसीसीआई और बंगाल क्रिकेट संघ को बेवकूफ बनाया है।

Also Read : छोटे वीरू’ के नाम से हैं मशहूर श्रेयस अय्यर, जिंदगी पर बन चुकी है फिल्म

शमी ने सबको बेवकूफ बनाया

उन्होंने हिंदी में लिखे अपने पोस्ट में कहा, ‘देखो दोस्तो, यह शमी अहमद का असली जन्म प्रमाण है। शमी ने सभी को अपना जन्म का साल 1990 बताकर बेवकूफ बनाया है। उसने बीसीसीआई, कैब और आम पब्लिक को भी उल्लू बनाया और अंडर-22 क्रिकेट में खेलने उतरे। सोचिए कि शमी ने एक असली 22 साल के खिलाड़ी के साथ धोखा किया है, जिसे उसकी जगह अंडर-22 टीम में जगह मिल सकती थी।’

पहले क्या आरोप लगाए

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेल रहे मोहम्मद शमी पर उनकी पत्नी इससे पहले भी गंभीर आरोप लगा चुकी हैं। हसीन ने शमी पर घरेलू हिंसा, शादी के बाद अफेयर से लेकर मैच फिक्सिंग तक के आरोप लगाए थे। हसीन ने यह भी कहा था कि शमी के एक पाकिस्तानी लड़की से संबंध हैं जो उन्हें पैसे देती है। मामले की फिलहाल जांच चल रही है, लेकिन मैच फिक्सिंग के आरोपों में बीसीसीआई ने शमी को बेगुनाह पाया है। बेगुनाही साबित होने के बाद ही उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम का नया कॉन्ट्रैक्ट सौंपा गया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)