Hariyana Election: चंड, मुंड और महिषासुर… प्रचार के आखिरी दिन CM योगी की हुंकार

0

हरियाणा: हरियाणा में लगातार तीसरी बार भाजपा की सरकार बनाने के लिए भाजपा के स्टार प्रचारक यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ लगातार प्रचार कर रहे हैं. हरियाणा में 5 अक्टूबर को मतदान है. वहीं आज चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है. प्रचार के आखिरी दिन सीएम ने विपक्ष पर तगड़ा प्रहार किया है. उन्होंने कहा की डबल इंजन की सरकार में हरियाणा में 10 वर्षों में विकास कार्य पूरे हुए हैं. राजमार्गों का निर्माण, रेलवे की प्रगति, नए फ्लाईओवर का निर्माण, औद्योगिक क्षेत्र का विकास हुआ. योगी ने दावा किया कि भाजपा सरकार में युवाओं को बिना ‘खर्ची, पर्ची’ के रोजगार मिला.

 

Yogi takes swipe at Rahul, says 'accidental' Hindu opposed to Ram Temple -  The Tribune

हरियाणा विकास के लिए भाजपा प्रतिबद्ध

जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि- राज्य की जनता तीसरी बार भाजपा के साथ है. विपक्ष पर हमला करते हुए कहा जो कांग्रेस 60 से 65 सालों में नहीं कर सकी वही आज भाजपा ने दो सालों में कर के दिखा दिया है. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि यह नशे के जो कारोबारी हैं, यह आज के चण्ड और मुण्ड हैं, महिषासुर हैं.

Free pilgrimage to Ayodhya for 500,000 Odiyas if BJP wins: Himanta | Lok  Sabha Elections News - Business Standard

झूठ बोलने में माहिर राहुल गांधी

इतना ही नहीं जनसभा को संबोधित करते हुए असम के मुख्यमंत्री ने कहा , राहुल गांधी हमेशा झूठ बोलते हैं. वह किसी भी राज्य में झूठ बोलकर सत्ता में आना चाहते हैं लेकिन वह सफल नहीं हो पाते हैं. राहुल ने हिमांचल प्रदेश के चुनाव में कहा था कि यदि उनकी सरकार बनती है तो वह सभी महिलाओं के खातें में 1500 रुपये डालेंगे लेकिन ऐसा नहीं कर पा रहे हैं.

ऐसे में सवाल पैदा होता है कि क्या किसी के बैंक खातों में पैसे आए? छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, असम आदि में प्रधानमंत्री मोदी की सरकार है. हमने वादा किया था कि अगर हम सत्ता में आए तो माताओं के बैंक खातों में पैसे भेजेंगे और हम भेज रहे हैं… मैं राहुल बाबा से पूछना चाहता हूं कि अगर वे हिमाचल में झूठ बोल सकते हैं, तो देश के किस राज्य में सच बोलेंगे?

ALSO READ: वाराणसी में गिरा जर्जर मकान, कोई हताहत नहीं, मलबे में दबे वाहन

ALSO READ: वाराणसी: रामनगर मेला क्षेत्र का निरीक्षण, मूर्ति विसर्जन का भी ध्यान.. नगर आयुक्त ने दिए निर्देश

5 अक्टूबर को है मतदान …

बता दें कि हरियाणा में विधानसभा चुनाव में 90 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए एक ही चरण में 5 अक्टूबर को मतदान होंगें. इससे पहले यह मतदान 4 को होने थे लेकिन किसी कारणवश चुनाव आयोग ने मतदान टाल दिया और अब यह 5 तारिख को हो रहा है जबकि मतगणना 8 दिसंबर को होगी.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More