महिलाओं के लिए मिसाल है ‘दाढ़ी मूंछ’ वाली ये लड़की, कभी करना चाहती थी सुसाइड, देखें फोटोज

कहते हैं औरत कुदरत की सबसे खुबसूरत रचनाओं में से एक है। खुद भगवान भी औरत के सामने सजदा करते हैं।

0

कहते हैं औरत कुदरत की सबसे खुबसूरत रचनाओं में से एक है। खुद भगवान भी औरत के सामने सजदा करते हैं। हमारे आस-पास ऐसी कई महिलाएं मिल ही जाती हैं जो अपनी कमजोरी को अपनी ताकत बना कर दुनिया के सामने एक मिसाल पेश करती हैं। हम आज आपको एक ऐसे ही शख़्स की कहानी बताने जा रहे हैं जिसने अपने कमजोरी को ताकत बना कर समाज की अपेक्षाओं को चुनौती देने और उस पर अधिकार करने का फैसला किया। हम बात कर रहे हैं हरनाम कौर की जो है तो लड़की मगर उसकी दाढ़ी से आप धोखा खा जाएंगे।

हरनाम कौर:

मॉडल हरनाम कौर उन बहादुर महिलाओं में शामिल हैं, जिन्होंने अपनी सबसे बड़ी कमी को ही अपनी खूबसूरती का नाम दे दिया। हरनाम कौर को लोग दाढ़ी वाली मॉडल कहते हैं। अपनी इस पहचान पर हरनाम को गर्व है।

harnam 2

दुनिया की दाढ़ी वाली महिला बनने के लिए इंग्लैंड की हरनाम कौर का नाम गिनेस बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड में शामिल किया गया है। कम उम्र में यह टाइटल हासिल करने वाली वह पहली महिला हैं।

harnam 1

हरनाम एक सफ़ल सोशल मीडिया स्टार और मॉडल होने के साथ वो एक मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं। कई जगह उनकी तस्वीरें छपती हैं। लोग उनके साथ सेल्फी लेने के लिए आतुर रहते हैं।

एक समय दाढ़ी के कारण हरनाम काफ़ी परेशान रहती थीं और सार्वजनिक जगह पर जाने से कतराती थी। लोग उन्हें हेय दृष्टि से देखा करते थे।

harnam5

हरनाम कौर को बारह वर्ष के उम्र में पॉलिसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम नाम की एक बीमारी हो गई थी। इसके कारण शरीर के बाल अन्य लड़कियों के मुकाबले ज़्यादा बढ़ने लगे। हरिनाम ने दाढ़ी रोकने के लिए कई उपाय किए। मगर कोई फायदा नहीं हुआ। अंत में हरिनाम ने दाढ़ी को काटना ही बंद कर अपनी ज़िंदगी को वैसा ही चुना जैसे वो थी।

harnam 3आज हरनाम कौर किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। हरनाम अपने घरवालों के लिए गौरव का विषय के साथ वो आत्मविश्वास से भरी हुई एक काबिल महिला हैं।

Photo credit @harnamkaur instagram

हरनाम का कहना है कि जो लोग पहले मेरा मजाक उड़ाते थे आज मुझे सम्मान देते हैं। मैं महिलाओं से बस यही कहना चाहूंगी कि खुद के लिए जीना सीखो। यदि आपकी सोच सही है तो किसी के कहने भर से आप सफलता हासिल करने से वंचित नहीं रह सकती।

 

यह भी पढ़ें: एक ही युवक को दिल दे बैठीं तीन सगी बहनें, घर से एक साथ हुए फरार

यह भी पढ़ें: पहली बार जंगली घास से बना पॉपकॉर्न, आखिर कैसे बना सबसे पसंदीदा स्नैक? जानिए इसकी कहानी

(अन्य खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें। आप हमेंट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More