कुलभूषण का केस लड़ने वाले वकील की फीस जानकर आप रह जाएंगे दंग
देश में बहुत से ऐसे लोग हैं जो देश के लिए अपना योगदान देने में पीछे नहीं हटते और एकदम शांत, मीडिया से बचकर देश के लिए बहुत कुछ करते रहते हैं। कुछ ऐसा ही किया है देश के जाने-माने वकील हरीश साल्वे ने।
आप को बता दें कि हरीश साल्वे इस समय इंटरनेशनल कोर्ट में कुलभूषण जाधव का केस लड़ रहे हैं, और फीस के नाम पर सिर्फ 1 रुपए लिया है। इस बात का खुलासा तब हुआ जब एक ट्वीट के जरिए खुद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने इसकी जानकारी साझा की।
मालूम हो कि संजीव गोयल नाम के एक व्यक्ति ने ट्वीट के जरिए कहा था कि, ‘क्या भारत साल्वे से कम फीस लेने वाला कोई अच्छा वकील नहीं कर सकता था’। जाधव के मामले में साल्वे आईसीजे में भारत की तरफ से वकील हैं। पाकिस्तान की आर्मी कोर्ट ने जाधव को मौत की सजा सुनाई है। 1999 से 2002 के बीच भारत के सॉलिसिटर जनरल के रूप में भी काम कर चुके हैं।
Also read : पाक अगस्त से पहले कुलभूषण को फांसी नहीं चढ़ा पायेगा?
वे देश के सबसे सफलतम वकीलों में गिने जाते हैं। हरीश साल्वे का जन्म महाराष्ट्र के नागपुर शहर में 1956 में हुआ था। यहीं कॉमर्स में ग्रैजुएट होने के बाद साल्वे ने सीए (चार्टर्ड अकाउंटेंट) की पढ़ाई शुरु की। सीए बनने के बाद वे टैक्सेशन स्पेशलिस्ट बने।
साल्वे को वकील बनने की प्रेरणा भारतीय कानूनविद और अर्थशास्त्री नानाभोय पालकीवाला से मिली। उन्होंने अपने लीगल करियर की शुरुआत 1980 में की थी। साल्वे कई हाई प्रोफाइल केस लड़ चुके हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)