वीडियो : पुरी-हरिद्वार एक्सप्रेस के 8 डिब्बे पटरी से उतरे, 8 की मौत 50 से ज्यादा घायल
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में ट्रेन हादसा हुआ है। हादसा खतौली के पास हुआ है। मीडिया में आई खबर के मुताबिक 8 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। इसके अलावा एक डिब्बा दूसरे डिब्बे के ऊपर भी चढ़ गया। हादसे में 6 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है और 50 लोग गंभीर रुप से घायल हैं, जिन्हें अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। ट्रेन पुरी से हरिद्वार जा रही थी। ट्रेन के डिब्बे पास के स्कूल औरप घरों में भी घुस गए हैं। हादसा शाम के करीब 5 : 46 पर हुआ था।
वीडियो :
https://youtu.be/ceRD_gS652k
इस ट्रेन को 9 बजे हरिद्वार पहुंचना था। अभी तक रेलवे ने इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी है कि हादसा किस वजह से हुआ है। राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। फिलहाल कोशिश की जा रही है कि घायलों की मदद की जा सके। घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। घायलों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
Also read : ‘रोगियों’ के लिए सीएम का ‘तोहफा’
घटनास्थल पर NDRF की टीम मौके पर पहुंच गई है और बचाव कार्य में जुट गई है। सूचना मिलने पर मुजफ्फरनगर के पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी राहत टीमों के साथ मौके पर पहुंचकर बचाव में जुट गए हैं। मेरठ से भी टीमें मौके पर भेज दी गई हैं। बता दें कि पिछले एक साल में उत्तर प्रदेश में कई ट्रेन हादसे हो चुके हैं। नवंबर 2016 में उत्तर प्रदेश के कानपुर के पास इंदौर-पटना एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हुई थी। इस बड़े हादसे में 130 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी और 180 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)