Hardoi: झोपड़ी पर पलटा बालू भरा ट्रक, हादसे में 8 लोगों की हुई मौत …
Hardoi: उत्तर प्रदेश के जिला हरदोई से बड़ा दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां बुधवार के तड़के एक बालू से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर झोपड़ी पर जा पलटा. इस हादसे में झोपड़ी में रहने वाले 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी, वही एक बच्ची बुरी तरह से जख्मी हुई है. जिसके बचाव कार्य के पश्चात अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है. वही हादसे की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची ने ट्रक चालक और हेल्पर दोनों को हिरासत में ले लिया है. वही इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों में एक दंपत्ति उनके चार बच्चे और एक दामाद शामिल है.
कैसे हुआ हादसा ?
जानकारी के मुताबिक यह हादसा बुधवार के तड़के उन्नाव मार्ग पर स्थित मल्लावां कोतवाली इलाके में हुआ है, यहां पर चुंगी नंबर दो के आस पास नट बिरादरी के कई सारें लोग सड़क किनारे झोपड़ी बनाकर रहते है. बुधवार को बालू से भरा एक ट्रक कानपुर से हरदोई की तरफ जा रहा था, इसी दौरान मल्लावां – उन्नाव मार्ग पर अचानक से ट्रक अनियंत्रित हो गया और वह अवधेश उर्फ बल्ला की झोपड़ी पर जा गिरा. इस हादसे की आवाज से आस पास के लोग इकट्ठा हो गए और पुलिस को सूचना दी.
सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों और जेसीबी की मदद से ट्रक को सीधा किया गया. साथ ही बाली को हटा कर राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया. लेकिन दुख की बात यह रही कि, नौ जनों के परिवार में बस एक बच्ची की ही जान बच सकी, बाकी 8 लोगों हादसे में मारे गए. जख्मी बच्ची को उपचार के लिए भर्ती कराया गया है.
Also Read: चौथी बार चंद्रबाबू नायडू लेगें सीएम पद की शपथ, पीएम मोदी समेत ये लोग होगें शामिल
मृतकों की पहचान
हादसे में मारे गए लोगों में 45 वर्षीय अवधेश, 42 वर्षीय पत्नी सुधा उर्फ मुंडी, 11 वर्षीय बेटी सुनैना, 4 वर्षीय लल्ला, 4 वर्षीय बुद्धू, 22 वर्षीय हीरो और उसका 25 वर्षीय पति करन और 5 साल की बेटी कोमल की मौत हुई है. हालांकि, पुलिस में इस हादसे के आरोपी ट्रक ड्राइवर अवधेश बिलग्राम निवासी और उसके हेल्पर रोहित अनंग बेहटा निवासी को हिरासत में लिया है और इस मामले की जांच में जुट गयी है.