हार्दिक-राहुल पर जुर्माना, शहीदों की पत्नियों को देने होंगे एक-एक लाख रुपए
एक टेलीविजन कार्यक्रम के दौरान महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियों को लेकर विवादों में आए भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पंड्या और लोकेश राहुल पर बीसीसीआई के लोकपाल डीके जैन ने 20-20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया।
बीसीसीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित आदेश में जैन ने लिखा है कि पंड्या और राहुल के खिलाफ आगे कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी। दोनों पहले से ही एक अनंतिम निलंबन की सजा पा चुके हैं और उन्होंने महिलाओं पर अपनी टिप्पणियों के लिए बिना शर्त माफी मांगी है।
20-20 लाख रुपये का जुर्माना-
उन्होंने विश्व कप के लिए चुने गये दोनों खिलाड़ियों पर 20-20 लाख का जुर्माना लगते हुए निर्देश दिया कि वे देश के लिए शहादत देने वाले अर्ध-सैनिक बलों के 10 जवानों की जरूरतमंद विधवाओं को ‘भारत के वीर’ ऐप के जरिये एक-एक लाख रुपये का भुगतान करें।
जैन ने इन दोनों खिलाड़ियों को निर्देश दिया कि शेष 10-10 लाख रूपये की राशि वे ‘क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड’ द्वारा बनाए गए कोष में जमा करें। उन्हें ये सभी भुगतान आदेश की तारीख (19 अप्रैल 2019) से चार सप्ताह के अंदर करना होगा। ऐसा नहीं होने पर बीसीसीआई इन खिलाड़ियों की मैच फीस से ये रकम काट सकता है।
यह भी पढ़ें: खौफ में हार्दिक पाड्या, खुद को घर में किया कैद!
यह भी पढ़ें: पिछले सात महीने बेहद मुश्किल, पता नहीं था क्या करना है : पंड्या
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)