जन्मदिन की पूर्व संध्या पर हैप्पी बर्थ डे पीएम अंकल
गंगा आरती में जान्ह्वी के तट पर पीएम मोदी की लंबी आयु की कामना
वाराणसी। काशी की जनता अपने लोकप्रिय सांसद और देश के प्रधानमंत्री के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर अपने ही अंदाज में जन्मदिन को मनाते हुए देखी गई। वाराणसी के जिस घाट से पीएम मोदी ने कहा था कि मैं आया नहीं मां गंगा ने बुलाया है आज उसी घाट पर होने वाली गंगा आरती पीएम मोदी के जन्मदिन के नाम समर्पित रही। दशाश्वमेघ घाट पर होने वाली विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती में आज पीएम मोदी के अक्षुण्य स्वास्थ्य और लंबी आयु की कामना के साथ मां गंगा की विशेष आरती 7 अर्चकों के द्वारा की गई।
73वें जन्मदिन की पूर्व संध्या पर 73 किलो का लड्डू समर्पित
वाराणसी के कई सामाजिक संगठन और धर्म गुरुओं के द्वारा पीएम मोदी के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर रुद्राभिषेक और हवन पूजन किया गया। पत्रकारपुरम में आज प्रधानमंत्री के 73वें जन्मदिन की पूर्व संध्या पर छोटे-छोटे बच्चों ने बधाई संदेशों के बीच विशेष रूप से तैयार कराए गए 73 किलो के लड्डू जिसपर इस साल भारत के द्वारा जी 20 की सफल मेजबानी और चंद्रयान की सफलता से विश्व में भारत का डंका बजने की फोटो भी लगी हुई थी को केक के रूप में काटकर देश दुनिया में समूची काशी का संदेश दिया। बच्चों का यह भी संदेश रहा की वह अपने प्रिय मोदी को दिलों जान से चाहते हैं।
also read : ‘जो सनातन को गाली दे रहे, उनका 2024 में होने वाला है मोक्ष’- रामदेव
जन्मदिन की पूर्व संध्या पर गंगा आरती पीएम को समर्पित
दशाश्वमेघ घाट पर वैसे तो आरती में प्रतिदिन लोगों का हुजूम उमड़ता है लोकिन आज पीएम मोदी के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर रोज की अपेक्षा ज्यादा भीड़ थी। अपने सांसद के लिए काशी की जनता और पर्यटक मां गंगा से प्रार्थना करने के लिए एक पैर पर खड़े रहे 7 अर्चकों ने जैसे ही मां गंगा की आरती शुरु किया लोग भाव-विभोर होकर और हाथ उठाकर मां गंगा की प्रार्थना करते हुए देखे गए। इतना ही नहीं जब आरती समाप्त हुई तो हर-हर महादेव और पीएम मोदी के लिए लग रहे नारों से पूरा वायुमंडल मोदीमय हो गया।
also read : अब फोन देगा Emergency Alert! जानें सरकार का क्या है प्लान…