Happy bady Udit Narayan : 10 साल के सिंगिंग कैरियर के बाद इस गाने ने बदली तकदीर, पढें अनसुने किस्से

0

Happy bady Udit Narayan : बॉलीवुड के सदाबहार सिंगर के तौर पर जाने जाने वाले मशहूर सिंगर उदित नारायण फिलहाल किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं, 90 के दशक में अपनी आवाज की जादू से पहचान बनाने वाले सिंगर उदित नारायण आज भी लोगों के दिलों बसते हैं. आज भी कोई उदित नारायण का गाना प्ले हो जाए तो लोग खुद को उसे गुनगुनाने से नहीं रोक पाते हैं. सिंगिंग के लम्बे कैरियर में उदित नारायण ने कई सारे हिट गाने दिए और दे रहे हैं. आज उदित नाराय़ण अपना 66वां जन्मदिन माना रहे हैं, जन्मदिन के खास मौके पर आइए पढते है उनके कैरियर और स्ट्रगल से जुड़े कुछ अनसुने किस्से…..

सुपौल में हुआ था जन्म

रोमांटिक गानों के सरताज माने जाने वाले उदित नारायण का जन्म 1 दिसंबर 1955 में बिहार के सुपौल में हुआ था. एक ब्राह्मण परिवार में जन्मे उदित नारायण ने अपने सिंगिंग का कैरियर अपनी खुद की मेहनत और टैलेंट पर खड़ा किया है. इसको लेकर बीते कई सालों पहले एक इवेंट में अपने स्ट्रगल के दिनों का जिक्र करते हुए अपने मुश्किल समय के किस्सो को फैंस के साथ साझा किया था.

उन्होने बताया कि, उनकी सिंगिंग कैरियर की शुरूआत नेपाल के एक रेडियो चैनल पर मैथिली और नेपाली लोक गीत गाकर हुई थी. इसके बाद उन्होने एक नेपाली फिल्म सिंदूर में गाना गाया था. हालांकि, इस फिल्म से उदित नारायण को कोई खास सफलता हासिल नहीं हुई थी. जिसके बाद उदित नारायण ने एक बार फिर से रेडियो स्टेशन में काम करना शुरू कर दिया. उस समय वे नेपाल के कांठमांडू स्थित एक रेडियो चैनल में 100 रुपये के वेतन पर काम किया करते थे. उदित का 100 रुपए में गुजारा नहीं चलता था. जिसके चलते उन्होंने होटल में गाने गाए, रात को पढ़ाई करते थे. म्यूजिकल स्कॉलरशिप पाने के बाद वो मुंबई आए.

10 साल बाद एक हिट सांग ने बदली तकदीर

इसी तरह से सिंगिग में स्ट्रगल करने साल 1978 में उन्होने कुछ बड़ा करने के उद्देश्य के मुंबई में कदम रखा. इसके बाद 10 साल के स्ट्रगल के बाद उदित नारायण को अपने कैरियर का पहला ब्रेक मिला था और उन्होने हिंदी फिल्म में गाने का मौका मिला, लेकिन यह गाना भी उन्हें वो पहचान नहीं दिला सका जिसकी तैयारी में उदित नारायण ने अपने दिन और रात को एक कर रखा था. इसके बाद उदित नारायण के कैरियर का वो गाना मिला जिसने उन्हें कामियाबी के शिखर पर बैठा दिया. वो गाना था फिल्म कयामत से कयामत तक का ”पापा कहते है बड़ा नाम करेगा ”. इस गाने को जहां लोगो ने काफी पसंद किया वही इस गाने के लिए उदित नारायण को बेस्ट मेल सिंगर का फिल्मफेयर अवार्ड से भी सम्मानित किया गया.

बिना तलाक के कर ली थी दूसरी शादी

प्रोफेशनल लाइफ के साथ पर्सनल लाइफ भी उदित नारायण के काफी उतार चढाव रहा, जिसकी वजह से वे काफी चर्चा में बने रहे है. सिंगर ने कई सालों तक अपनी दो शादियां छुपाकर रखी थीं. जब उनकी पहली पत्नी ने खुलासा किया तो पहले उन्होंने स्वीकार करने से इनकार कर दिया था. उदित नारायण की पहली पत्नी रंजना नारायण ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था. जिसपर फैसला सुनाते हुए न्यायालय ने निर्णय दिया कि, उदित नारायण अपनी दोनों बीवियों के साथ रहेगा. आपको बताते चलें कि उदितनारायण ने दीपानारायण से शादी कर ली थी. आदित्य नारायण उदित नारायण का पुत्र है.

Also Read : हॉरर – कॉमेडी के कॉम्बो संग बड़े पर्दे पर फिर लौटेगी फिल्म Bhool Bhulaiyaa 3

100 रुपये से 150 करोड़ तक का ऐसा रहा सफर

नारायण ने काठमांडू के रेडियो स्टेशन पर 100 रुपये की नौकरी करते थे, 100 रुपये में उदित का गुजारा नहीं चलता था. उन्होंने चलते हुए होटल में गाने गाए और रात को पढ़ाई करते थे. वह एक म्यूजिकल स्कॉलरशिप प्राप्त करने के बाद मुंबई आए. लेकिन सूत्रों के अनुसार, उदित नारायण की आज की नेट वर्थ 20 मिलियन रुपये, यानी 150 करोड़ रुपये है. अनगिनत फिल्मों और एल्बमों में गाकर उन्होंने अपनी अधिकांश संपत्ति अर्जित की है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More