Hangama : थाने में शादी की जिद पर अड़ी युवती, घंटों चली पंचायत

प्रेमी के घर गई थी. पता चला को परिवारवालों ने घर से निकाला

0

वाराणसी के कपसेठी थाने में शुक्रवार को प्रेम प्रसंग के मामले को लेकर हंगामा हो गया. थाने पहुंची एक युवती अपने प्रेमी से शादी की जिद पर अड़ गई. इस मामले को लेकर दोनों पक्ष और आसपास के लोगों के बीच घंटों पंचायत चली. लेकिन ठोस नतीजा नही निकला. पुलिस दोनों पक्षों की सहमति से नियमानुसार कार्रवाई कर रही है.

Also read : gang leader के ट्रक से ला रहा था 28 लाख का गांजा, एसटीएफ ने दबोचा

अलग-अलग समुदाय के हैं दोनों और बालिग भी

जानकारी के अनुसार कपसेठी थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती पिछले सोमवार की रात अपने प्रेमी के घर गई थी. युवती के अनुसार उसे प्रेमी ने अपने घर बुलाया था और उसके साथ गलत काम किया. जानकारी होने पर उसके परिजनों ने लोकलाज के भय से उसे भगा दिया. अब वह घर नही जा सकती. वह अपने प्रेमी से ही शादी करेगी. थानाध्यक्ष कपसेठी राजीव सिंह ने बताया कि युवक-युवती अलग-अलग समुदाय से हैं और दोनों बालिग हैं. मामले की जांच की जा रही है.

दुकान में मिले एक्सपायरी डेट के 2032 बोतल पेय पदार्थ

उधर,  खाद्य सुरक्षा एवम औषधि प्रशासन की टीम शुक्रवार को मोहनसराय पहुंची. इस दौरान एक दुकान की जांच में 2032 बोतल शीतल पेय पदार्थ एक्सपायरी डेट की मिलीं. टीम ने उन्हें सीज कर दिया. खाद्य सुरक्षा अधिकारी अवनीश कुमार सिंह व सुप्रिया सिंह के अनुसार 1796 बोतल स्प्राइड व 236 बोतल माजा के है जो दिसम्बर माह में एक्सपायरी हो चुकी थी. बरामद पेय पदार्थों की कीमत 1 लाख 92 हजार 908 रुपये हैं. इन्हें सीज करने के साथ ही जांच के लिए नमूने ले लिये गये हैं. दुकान के मैनेजर को सीज किये बोतल सिपुर्दगी में दिये गये हैं. जांच टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी अवनीश कुमार सिंह, सुप्रिया सिंह, रजनीश कुमार व सन्तोष रहे. अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि बिना एक्सपायरी डेट देखे कोई भी खाद्य या पेय पदार्थ न लें. इस कार्रवाई से मोहनसराय, राजातालाब हाइवे और आसपास के क्षेत्र में एक्सपायरी डेट या नकली सामान बेचनेवालों में खलबली मच गई है. टीम का कहना है कि आगे भी जांच की कार्रवाई चलती रहेगी. सूत्रों का कहना है कि गर्मी आ रही है. बहुत से दुकानदार पिछले साल के बचे सामान खपाने की तैयारी में हैं.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More