Hair Tips: बालों की मनचाही ग्रोथ के लिए अपनाएं ये जादुई हेयरमास्क…
Hair Tips: गर्मियों में बालों और स्किन से कई समस्याएं हो सकती हैं. इस दौरान धूप, धूल और पसीने से बाल बेजान और ड्राई हो जाते हैं. ऐसे में बालों को स्वस्थ रखने के लिए आपको अपने आहार और हेयर केयर दोनों पर ध्यान देना चाहिए और साथ ही बालों की वृद्धि के लिए हेयर मास्क बहुत अच्छा विकल्प हो सकता है. इसके लिए लोग हजारों रूपए खर्च करते है, लेकिन आज हम जिस जादुई मास्क के बारे में बताने जा रहे है, उसे आप घर ही तैयार कर सकते है. मेथीदाना से इस अद्भुत मास्क को बनाने और इसका इस्तेमाल कैसे करें, यहाँ पढ़ें….
हेयर मास्क तैयार करने के लिए ये सामग्री
मेथी दाना
दूध
एलोवेरा जेल
नारियल का तेल
कैसे तैयार करें पैक
इस मास्क को तैयार करने के लिए सबसे पहले आपको एक कटोरी में मेथी के दाना लेना है और उसे उतने ही पानी में भीगा देना है जितनी की मेथी है. इसे रात भर भीगाने के बाद दूसरे दिन सुबह इसमें दूथ मिलाएं और इसे ब्लेडर में डालकर पीस दें. इसके बाद तैयार हुए पेस्ट में एलोवेरा जेल और नारियल तेल मिलाएं. इन सब को अच्छी तरह से मिक्स कर लें.
Also Read: सावधान ! हानिकारक हो सकता है Expired Condom का इस्तेमाल…
बालों में कैसे लगाएं हेयर मास्क
यदि आप भी बालों की ग्रोथ के लिए हेयर मास्क लगा रहे है तो , आपको पहले बालों को वॉश कर लें. इसके बाद आप स्कैल्प में फंसी गंदगी को बाहर निकाल दें. जब आपके बाल हल्के गीले हों तभी इस पैक को पूरी तरह से स्कैल्प और बालों की लेंथ पर लगाएं. इसके बाद इसे कम से कम 30 मिनट तक बालों में लगाएं रखें औऱ फिर शैम्पू से बालों को वॉश कर लें.