बालों की लंबाई बताती है कैसी है आपकी पर्सनालिटी, ये रहा जांचने का तरीका

hair

जब बात व्यक्तित्व निखारने की हो तो भला बालों की चर्चा कैसे न हो, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। बाल हमारे व्यक्तित्व का अहम हिस्सा हैं। आपके बाल और उनकी लंबाई आपके बारे में बहुत कुछ बता देती है। इसके जरिए आप के स्वभाव का पता लगता है।

इसके साथ ही बालों की लंबाई से यह भी अंदाजा लगाया जा सकता है कि काम के दबाव के बीच आप खुद को कैसे संभालते हैं।

छोटे बाल रखने वालों की खासियत

short hair girl

स्टडी के मुताबिक अगर आपके बाल छोटे हैं तो आप निश्चित रूप से एक स्पष्टवादी हैं। कंधे से कुछ ऊपर तक बाल रखने वालों का निडर व्यक्तित्व उन्हें दूसरों से अलग बनाता है।

ऐसे लोग खासकर महिलाएं अपनी घरेलू जिंदगी और ऑफिस लाइफ के बीच बढ़िया संतुलन बताते हुए बेहतरीन नतीजे देती हैं।

ऐसे लोगों को नई-नई चीजों को आजमाना ऐसे लोगों का शौक है। इन लोगों को जीवन में अव्यवस्था बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं होती है।

लंबे बाल वालों की खासियत

long hair girl

लंबे बालों को संभालने के लिए बहुत धैर्य रखने की जरूरत होती है। ऐसे लोग जीवन में सावधानी के साथ आगे बढ़ते हैं।

ऐसी महिलाएं अगर किसी रिलेशन में हैं तो अपने पार्टनर का सम्मान करते हुए अपने रिश्ते को वफादारी के साथ निभाती हैं और साथी से भी वैसी उम्मीद करती हैं।

ऐसे लोगों को जिंदगी में कुछ भी असंभव नहीं दिखता। मुश्किल से मुश्किल काम को भी ऐसे लोग मन लगाकर पूरा करते हैं।

अगर कंधे तक आते हों आपके बाल

shoulder length hair

जिन महिलाओं के बाल उनके कंधे तक आते हैं उनके बारे में कहा जाता है कि उन्हें अपने नारीवादी यानी फेमिनिज्म पर गर्व है और आप इस बात को दूसरों को बताना या जताना पसंद करती हैं।

ऐसे लोगों को कपड़ों का बहुत शौक होता है। अगर आपके बाल भी ऐसे हैं तो आप आसानी से चुनौतियों का सामना करते हैं।

पर्सनालिटी भी बूस्ट करते हैं बाल-

winter-hair-care-routine

आपके बाल सिर्फ आपकी खूबसूरती ही नहीं बढ़ाते बल्कि आपकी पर्सनालिटी को भी बूस्ट करते हैं। ऐसे में लाइफ एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर आप अपने बालों को सही से केयर करेंगे यानी उनके लिए कुछ निवेश करेंगें तो वो बेकार नहीं जाएगा।

यह भी पढ़ें: होठों की खूबसूरती बढ़ा देंगे ये कमाल के घरेलू नुस्खे

यह भी पढ़ें: खूबसूरती के मामले में किसी से कम नहीं है न्यूज एंकर शेफाली बग्गा

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)