Hair Care: चाहती हैं कमर तक लम्बे बाल तो, अपनाएं प्याज के चार उपाय
Hair Care: प्याज को बालों की देखभाल में कई तरह से इस्तेमाल किया जाता है. प्याज का रस बालों के टूटने और झड़ने को कम करता है, जिससे बाल समय से पहले सफेद नहीं होते और ग्रोथ भी होती है. प्याज के रस में सल्फर और एंटी-ऑक्सीडेंट्स की भरपूर मात्रा होती है, जो बालों को बढ़ाने में प्रभावी हैं. यही कारण है कि अगर आप अपने बालों को लंबा बनाना चाहते हैं, तो प्याज का रस सिर पर इस तरह लगा सकते हैं. इसके लिए हम आपके लिए प्याज से जुड़े चार उपाय लेकर आए हैं. आइए जानते है कौन से हैं वो उपाय…..
बालों के लिए प्याज के उपाय
पहला तरीका-
प्याज के रस को बालों पर लगाने का पहला तरीका है कि इसे पूरी तरह से लगा लें. प्याज का रस उंगलियों या रूई पर लगाकर सिरों तक लगाएं. बालों को एंटीऑक्सीडेंट्स सहित कई लाभ मिलते हैं, जिसमें लंबे समय तक रहने की क्षमता भी शामिल है.
दूसरा तरीका-
नारियल के तेल में प्याज का रस मिलाकर हेयर ग्रोथ ऑयल बनाया जा सकता है. एक कटोरी में नारियल का तेल डालकर प्याज का रस डालें. फिर तेल को पका लें, इस तेल को हफ्ते में दो या तीन बार बालों पर लगा सकते हैं, प्याज को काटकर भी नारियल के तेल में डाल सकते हैं.
तीसरा तरीका-
प्याज के रस से बालों का हेयर मास्क बनाया जा सकता है, प्याज के रस को बराबर मात्रा में मिलाकर इस हेयर मास्क को तैयार करें. 10 से 15 मिनट तक बालों पर इस मिश्रण को लगाकर रखने के बाद धोकर हटा लें, यह बालों को मुलायम और लंबे बनाएगा.
Also Read: भय और चिंता से निजात पाने के लिए अपनाएं Lion Pose, मिलेगी जल्द राहत
चौथा तरीका-
पीले मेथी के दानों और प्याज का रस हेयर मास्क बनाने के लिए मिलाएं, इस हेयर मास्क को बनाने के लिए एक चम्मच प्याज का रस और मेथी के दानों का पाउडर मिलाएं.10 मिनट तक बालों पर रखें, फिर धोकर हटा लें. इस बाल मास्क को हर महीने दो बार लगाया जा सकता है.