अगर बहन प्रियंका वाराणसी से चुनाव लड़ी होती तो हार गये होते मोदी-राहुल गांधी

रायबरेली की जनसभा में पहुंचे राहुल गांधी ने किया बड़ा दावा

0

लोकसभा चुनाव में रायबरेली सीट से जीतने के बाद राहुल गांधी ने मंगलवार को जनता का आभार जताने के लिए रायबरेली पहुंचकर लोगों को संबोधित किया. इस दौरान उनकी बहन प्रियंका गाधी भी उनके साथ थीं. वहीं राहुल गांधी ने कहाकि उनकी बहन प्रियंका गांधी अगर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ वाराणसी से चुनाव लड़ी होती तो आज देश के प्रधानमंत्री 2 या 3 लाख वोटों से हारे होते.

Also Read : गाजीपुर में मीटर रीडरों के ईपीएफ खाते में करोड़ो की हेराफेरी

रायबरेली की जनता का किया धन्यवाद

राहुल गांधी रायबरेली पहुंचे. इस दौरान उन्होंने रायबरेली की जनता का धन्यवाद किया. जनसभा में रायबरेली के सांसद राहुल गांधी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता ने इस लोकसभा चुनाव में नफरत, हिंसा और अहंकार के खिलाफ जमकर वोट दिया. वहीं उन्होंने भाजपा के अयोध्या में हार का भी जिक्र किया.

सपा के साथियों ने एकजुटता के साथ लड़ा चुनाव

सभा में पहुंची प्रियंका गांधी ने कहा कि रायबरेली और अमेठी के एक-एक कार्यकर्ता, नेता और जनता को दिल से बहुत-बहुत बधाई. उन्होंने कहा कि आप सभी ने कठिन से कठिन परिस्थिति में लड़ाई लड़ी. इस चुनाव में सबने बहुत मेहनत की. उन्होंने समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को भी धन्यवाद दिया. कहा कि दोनों पार्टियों के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने एकजुटता दिखाकर ये चुनाव लड़ा. सभी ने एक सेना बनाई जिससे रायबरेली और अमेठी में जीत हासिल हुई. उन्होंने कहा कि इससे पूरे देश में ये संदेश गया कि देश को एक सच्ची और समर्पित राजनीति चाहिए.

यूपी में मिली थी करारी शिकस्त

लोकसभा चुनाव 2024 में यूपी में इंडिया गठबंधन (सपा-कांग्रेस) को 46 सीटें मिली हैं. जबकि पिछले लोकसभा के चुनाव में 64 सीटों वाली भाजपा एवं उसकी सहयोगी पार्टियों को केवल 36 सीटें मिली हैं. वहीं लोकसभा चुनाव 2019 में राहुल गांधी अमेठी से हार गए थे, इस बार किशोरी लाल शर्मा ने स्मृति ईरानी को हरा कर गांधी परिवार की गढ़ माने जाने वाली सीट को वापस से जीत लिया है. वहीं, राहुल गांधी रायबरेली से जीते हैं.

काशी में जीत का अंतर हुआ था कम

पीएम मोदी के खिलाफ इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार अजय राय वाराणसी सीट से चुनाव लड़ रहे थे. पिछले 2 लोकसभा चुनाव में दूसरे नम्बर का स्थान पाने में असफल रहने वाले अजय राय ने इस बार पीएम मोदी को जबरदस्त टक्कर दी. भाजपा के शहरी नेतृत्व की ओर से पीएम को 10 लाख के अंतर से जीत दिलाने का दावा किया जा रहा था जबकि प्रधानमंत्री करीब 1,50,000 वोट के अंतर से ही जीत हासिल कर सके. वहीं लोकसभा चुनाव 2019 में उन्होंने सपा की शालिनी यादव को 4,79,505 वोटों हराया था. वहीं अजय राय तीसरे स्थान पर थे. वहीं लोकसभा चुनाव 2014 में उन्होंने अरविन्द केजरीवाल को 3,71,784 वोटों के अंतर से हराया था. तीसरे स्थान पर रहे कांग्रेस के उम्मीदवार अजय राय को महज 75,614 वोट ही मिले थे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More