सोशल मीडिया पर जालसाजी के धंधे ने जोर पकड़ लिया है. पुलिस एक घटना का खुलासा करती है और जालसाज इस दौरान कईयों को चूना लगा देते हैं. ऐसा ही शनिवार को राजातालाब थाना क्षेत्र के पनियरा के नवीन कुमार दुबे के साथ हुआ. जालसाज ने नवीन कुमार को व्हाट्सएप हैक कर लिया. इसके बाद उसने नवीन दुबे के परिचितों के व्हाट्सएप नम्बरों पर फोन कर उनसे दस हजार रूपये मांगने लगा.
Also Read: कोर्ट में सरेंडर कर सकती है मुख्तार की इनामिया पत्नी आफ्शा अंसारी
अचानक फोन कर नवीन के दस हजार रूपये मांगे जाने से परिचितों को संदेह हुआ. उन्होंने नवीन से रूपये मांगने के बाबत पूछा तो उसे जानकारी हुई. कई लोगों के जब फोन आने लगे तो इससे परेशान नवीन ने इसकी सूचना राजातालाब पुलिस को दी. फिर उसने सारनाथ स्थित साइबर थाने में जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई. फिलहाल पुलिस ने नवीन का व्हाट्सएप ब्लाक कर दिया है.
गंगा घाटों पर लोगों को लूटनेवाला गिरफ्तार
काशी के घाटों पर घूमनेवाले लोगों को तमंचा दिखाकर लूटनेवाले एक बदमाश को चौक पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार लिया. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर उसे गंगा महल घाट से पकड़ा. उसके पास से एक तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है.पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश राजघाट दलित बस्ती को विनोद राम है. पूछताछ में पता चला कि वह असलहा लेकर घाटों पर घूमता रहता है. इसी दौरान यदि कोई पैसेवाला व्यक्ति दिखा तो उसके पीछे लग जाता है. सूनसान स्थान देखकर घूमनेवाले को रोक लेता है और असलहे से आतंकित कर उसके पास के रूपये, कीमती सामान लूट लेता है. पिछले दिनों उसने एक व्यक्ति के साथ लूट की वारदात की थी. इसके बाद उसने पुलिस को सूचित किया था. तब से पुलिस उसकी पहचान कराने का प्रयास कर रही थी. मुखबिर ने बताया कि वह गंगा महल घाट पर मौजूद हैं. इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया. पुलिस ने 25 आर्म्स एक्ट के तहत उसका चालान कर दिया.